भोपाल। मोहल्ला क्लीनिक को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत तेज हो गई है. दिल्ली सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी सूबे में मोहल्ला क्लीनिक शुरू की है. लेकिन सरकार के इस फैसले पर प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है. कमलनाथ सरकार के इस फैसले पर बीजेपी हमलावर हो गई है.
मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने आज ही इंदौर में संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी है. सरकार के इस कदम को बीजेपी ने फिजूलखर्ची करार दिया है. बीजेपी का आरोप है कि जनता को कई वचन देकर मुकरने वाली कांग्रेस सरकार को मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत करने की बजाय सरकारी अस्पतालों पर ध्यान देने की जरूरत थी.
कांग्रेस का दावा है कि मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सिस्टम खुद आईसीयू में है प्रदेश में डॉक्टरों की भी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में इस योजना के शुभारंभ के साथ ही सियासत गरमा गई है. अब देखना होगा कि मोहल्ला क्लीनिक योजना कितनी कारगर साबित होती है.