जबलपुर। ओमती पुलिस ने देर रात शहर के भरतीपुर में दबिश देते हुए एक महिला के घर से भारी मात्रा में महुए से बनी शराब और लहान जप्त किया है. महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए जमीन में महुए के लहान से भरे ड्रमों को गड़ा रखा था. जमीन के ऊपर बकरी और मुर्गियों को बांध रखा था.
नीचे जमीन में शराब ऊपर जानवर
महिला शराब तस्कर ज्योति सोनकर इतनी शातिर थी कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर के भीतर ही जमीन में कई ड्रम गड़ा दिए थे. उसमें ही लहान रख शराब बनाई जा रही थी. किसी को शक न हो इसके लिए महिला ने ऊपर से चारा बिछाकर मुर्गी और बकरी बांध दी थी. अवैध शराब बनाने को लेकर महिला आरक्षक को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल को इसकी सूचना दी और फिर पुलिस ने दबिश दी.
मौके पर पहुंची पुलिस जमीन में गड़ी शराब देखकर रह गई दंग
महिला आरक्षक की सूचना पर ओमती पुलिस का बल मौके पर पहुंचा तो देखा कि महिला ज्योति सोनकर ने अपने घर के अंदर ही अवैध शराब बनाने का कारखाना खोल रखा था. सैकड़ों लीटर जहरीली शराब और लहान महिला के घर पर रखा हुआ था. ओमती पुलिस ने महिला के घर पर रखा शराब का लहान नष्ट कर महिला ज्योति सोनकर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की.
हाल ही में जमानत में छूट कर आई थी महिला
ओमती पुलिस के मुताबिक महिला आदतन अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहती है. हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आई थी. महिला ज्योति सोनकर ने बताया कि उसने ये पूरा प्रोपेगण्डा पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाया था. पर वो इसमे सफल नहीं हो पाई.