जबलपुर। कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की लगातार खबरे सामने आ रही हैं. यहां एक मेडिकल पर रेमडेसिविर इंजेक्शन 17000 रुपए में बिकने की सूचना मिली, जिसके बाद प्रशासन ने दुकान पर पहुंच कार्रवाई की.
दुकान पर छापा
दरअसल, जिला प्रशासन ने मनीष मेडिकोज नाम की दुकान पर छापा मारा. छापे में एसडीएम पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर शामिल थे, मौके पर मेडिकल में काम करने वाले दो कर्मचारी कालाबाजारी करते हुए पाए गए. प्रशासन ने मेडिकल को सील कर दिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी
दूसरे स्टोर पर भी कार्रवाई
ऐसी ही एक सूचना कृष्णा मेडिकोज की मिली है, यहां, भी प्रशासन की टीम पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए. फिलहाल, टीम यहां फुटेज के जरिए इंजेक्शन की कालाबाजारी की जांच कर रही है.