जबलपुर। जबलपुर में पेट्रोल डीजल की चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 21 हजार लीटर चोरी का डीजल पेट्रोल जब्त किया है. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भेड़ाघाट के आगे न्यू रिसोर्ट ढाबा में किशोरी साहू नामक शख्स टैंकर से पेट्रोल डीजल चोरी करवा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापा मारा. जहां ढाबे के अंदर बने एक कमरे में ड्रमों एयर जेरिकेनों में करीब 15 हजार लीटर पेट्रोल और 6 हजार लीटर डीजल रखा पाया गया. पुलिस ने मौके से पेट्रोल डीजल चुराने में उपयोग होने वाले उपकरण भी जब्त किए हैं. इस काले कारोबार में शामिल बाल सिंह लोधी, भरत अहिरवार, वीरेंद्र अहिरवार, वकील खान और रिंकू पटेल को ढाबे में डीजल पेट्रोल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. वहीं किशोरी साहू एवं टैंकर मालिक बिहारीलाल यादव फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
शहपुरा भिटौनी स्थित पेट्रोलियम प्लांट से निकलने वाले डीजल पेट्रोल के टैंकर जगह-जगह ढाबों में खड़े होते हैं. जिनसे सैकड़ों लीटर डीजल और पेट्रोल चोरी करके केन में भरकार स्टॉक किया जाता है. जिन्हें बाद में ब्लैक में बेचकर मोटी कमाई की जाती है. इस काले कारोबार में टैंकर चालक, ढाबा संचालक और कर्मचारी एवं कुछ माफिया शामिल हैं और पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी भी इसे शह देते हैं जिसके बदले में उन्हें कमीशन भी मिलता है.
बीते दिनों इसी काले कारोबार पर नजर रखने वाले पेट्रोलियम कंपनी के एक कर्मचारी सचिन जैन पर डीजल माफिया ने हमला कर मारपीट भी की थी. जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बहरहाल इस मामले में भले ही पुलिस माफियाओं पर मामला दर्ज कर चुकी है लेकिन उनकी गिरफ्तारी होगी यह उम्मीद कम ही है.