जबलपुर। मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों की मंडी बन चुके दमोह से अवैध हथियारों की तस्करी कर जबलपुर पहुंचे बदमाशों को स्थानीय पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से चार पिस्टल, एक रिवाल्वर समेत कई जिंदा कारतूस मिले हैं.
पुलिस गिरफ्त में आए चारों आरोपी भर्तीपुर और शहपुरा के रहने वाले हैं. आरोपी दमोह से कम कीमत में हथियार खरीदकर जबलपुर लाया करते थे. उसके बाद जबलपुर में हत्यारों की तस्करी किया करते थे. अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दमोह से कम कीमत में यह पिस्टल और रिवाल्वर खरीद कर लाया करते थे और जबलपुर में से ऊंचे दामों में बेच दिया करते थे. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों की गवाह पर हथियारों की सौदेबाजी करने वालों की गिरफ्तारी में जुट गई है.