जबलपुर। एसपी अमित सिंह ने एक फर्जी आईएस का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि युवक ने ने एसपी को फोन करके बताया की उसने हाल ही में आईएएस की परीक्षा पास की है और अभी बैतूल में पोस्टेड है, साथ ही उसने 2018 बैच की आईएएस लिस्ट भी दिखाई जिसमें उसका नाम था. एसपी को शक हुआ कि यह नकली आईएस है. जिसके बाद आरोपी को सिविल लाइन थाने पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
राकेश कुमार ने फर्जी आईएस बनकर एसपी अमित सिंह को फोन करके मिलने के लिये कहा. उसने बताया की उसने आईएएस की परीक्षा पास की है. फिलहाल उसकी पदस्थापना बैतूल में है. जिसके बाद एसपी ने मिलने के लिये उसे अपने आफिस बुलाया. राकेश फर्जी सर्टिफिकेट और 2018 बैच की आईएएस लिस्ट के साथ मिठाई लेकर पहुंचा. जब एसपी ने राकेश से यूपीएससी परीक्षा और ट्रेनिंग से संबंधित बातें की तो वह संतोषजनक नहीं पाई गई. जिसके बाद एसपी को शक हुआ कि यह नकली आईएस है.
युवक के पास से पुलिस को कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया का सर्टिफिकेट सहित कई और दस्तावेज भी मिले हैं. जो कि साबित करते हैं कि इस व्यक्ति ने आईएस के नाम पर कई लोगों को ठगा है. राकेश कुमार सिंगरौली जिले का रहने वाला है. उसने अपने पिता और पत्नी तक को गुमराह करके रखा था. एसपी ने आरोपी के संबंध में यह भी बताया कि इसने अपना फेसबुक पेज भी बनाया है जिसमें आईएएस बनने के लिए लोगों को मोटिवेट किया करता था.