जबलपुर। दिवाली के ठीक तीन दिन बाद जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. हनुमानताल थाना पुलिस ने ठक्कर ग्राम से हथियारों का यह जखीरा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शाहनवाज अंसारी लंबे समय से अवैध हथियारों को बनाकर उसे बेचने का काम करता आ रहा है.
एयर गन, तलवार और चाकू भी बरामद
मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में हनुमानताल थाना पुलिस ने शहनावज अंसारी के ठक्कर ग्राम स्थित घर पर जब दबिश दी तो मौके से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी शहनवाज अंसारी के घर से एक एयर गन, छह तलवार, 6 बका, कुल्हाड़ी, चाकू और ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के औजार जब्त किए हैं.
पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
गोहलपुर CSP अखिलेश गौर के मुताबिक आरोपी शहनवाज अंसारी के पास से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. हथियारों को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर अब तक शहनवाज ने किन-किन लोगों को ये अवैध हथियार बेचे हैं. पुलिस का मानना है कि इन अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
घर पर ही हथियार बनाता था
जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी शहनवाज अपने घर पर ही अवैध हथियार बनाकर के मनचाहे दाम पर बेचा करता था. यही वजह है कि आरोपी के घर से पुलिस को अवैध हथियार का जखीरा मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.