ETV Bharat / state

जबलपुर: आठ साल के मासूम की मौत का खुलासा, चचेरे भाई ने छत फेंक कर उतारा मौत के घाट

जबलपुर के गौरी घाट थाना क्षेत्र में आठ साल के बच्चे जयेश की छत से गिरने के चलते मौत हो गई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी मृतक का चचेरा भाई निकला है, जिसने उसे छत से नीचे फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : May 21, 2020, 9:23 AM IST

Police arrest the accused, revealing the death of the eight-year-old child in jabalpur
8 साल के बच्चे की मौत का खुलासा

जबलपुर। जिले के गौरी घाट थाना क्षेत्र निवासी आठ साल के बच्चे जयेश की छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में जयेश छत से नहीं गिरा था, बल्कि उसे जानबूझकर नीचे फेंका गया था. हत्या की इस वारदात का आरोपी जयेश का चचेरा भाई निकला, जिसने बच्चे को छत से फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

8 साल के बच्चे की मौत का खुलासा

20 मई को छत से नीचे गिरा था जयेश

गौरी घाट निवासी जयेश बुधवार दोपहर को अचानक ही छत से गिर गया था, शुरुआती दौर में ये माना जा रहा था कि, जयेश खुद गिर गया है, लेकिन जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की, तो खुलासा चौंकाने वाला था. जयेश का चचेरा भाई नीलेश उस 8 साल के बच्चे से बुराई रखता था, निलेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, जब भी घर जाता था, तो वो उसके साथ बदतमीजी करता था. कई बार उसके घर आने पर दरवाजा नहीं खोलता था, इसलिए उसे नीचे फेंक दिया.

ये है पूरी घटना

मृतक की मां ने बताया कि, सुबह लगभग 11 बजे उसके जेठ देवीदास का लड़का नीलेश नानकानी उसके पास आया. घर पर वह और उसकी बेटी रोशनी और बेटा जयेश था, नीलेश ने उसके बेटे जयेश को गोद में उठा लिया और चलने लगा, नीलेश से पूछा कि जयेश को कहा ले जा रहे हो, तो उसने बोला अभी थोड़ी देर में छत के ऊपर से जयेश को लेकर आता हूं. उन्होंने कहा कि, नीलेश जयेश को लेकर छत के ऊपर चला गया था. जिसके बाद उसकी बेटी रोशनी पीछे-पीछे छत पर गई, जहां नीलेश ने उसके बेटे जयेश को छत से नीचे फेंक दिया. मां ने बताया कि, जयेश नीचे पक्के फर्श पर गिरा, जिससे सिर फट गया और मृत्यु हो गई.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

गौरी घाट थाना पुलिस ने जयेश को छत से नीचे फेंकने के अपराध में नीलेश नानकानी के खिलाफ धारा 302 भादवि का मामला दर्ज कर नेपियर टाउन निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.

जबलपुर। जिले के गौरी घाट थाना क्षेत्र निवासी आठ साल के बच्चे जयेश की छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में जयेश छत से नहीं गिरा था, बल्कि उसे जानबूझकर नीचे फेंका गया था. हत्या की इस वारदात का आरोपी जयेश का चचेरा भाई निकला, जिसने बच्चे को छत से फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

8 साल के बच्चे की मौत का खुलासा

20 मई को छत से नीचे गिरा था जयेश

गौरी घाट निवासी जयेश बुधवार दोपहर को अचानक ही छत से गिर गया था, शुरुआती दौर में ये माना जा रहा था कि, जयेश खुद गिर गया है, लेकिन जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की, तो खुलासा चौंकाने वाला था. जयेश का चचेरा भाई नीलेश उस 8 साल के बच्चे से बुराई रखता था, निलेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, जब भी घर जाता था, तो वो उसके साथ बदतमीजी करता था. कई बार उसके घर आने पर दरवाजा नहीं खोलता था, इसलिए उसे नीचे फेंक दिया.

ये है पूरी घटना

मृतक की मां ने बताया कि, सुबह लगभग 11 बजे उसके जेठ देवीदास का लड़का नीलेश नानकानी उसके पास आया. घर पर वह और उसकी बेटी रोशनी और बेटा जयेश था, नीलेश ने उसके बेटे जयेश को गोद में उठा लिया और चलने लगा, नीलेश से पूछा कि जयेश को कहा ले जा रहे हो, तो उसने बोला अभी थोड़ी देर में छत के ऊपर से जयेश को लेकर आता हूं. उन्होंने कहा कि, नीलेश जयेश को लेकर छत के ऊपर चला गया था. जिसके बाद उसकी बेटी रोशनी पीछे-पीछे छत पर गई, जहां नीलेश ने उसके बेटे जयेश को छत से नीचे फेंक दिया. मां ने बताया कि, जयेश नीचे पक्के फर्श पर गिरा, जिससे सिर फट गया और मृत्यु हो गई.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

गौरी घाट थाना पुलिस ने जयेश को छत से नीचे फेंकने के अपराध में नीलेश नानकानी के खिलाफ धारा 302 भादवि का मामला दर्ज कर नेपियर टाउन निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.