जबलपुर। 2 दिन पहले जबलपुर में भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे, नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जबलपुर के एक सैकड़ा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर गए हुए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से ही मुलाकात की और उनसे उनका हाल-चाल पूछा. प्रधानमंत्री और हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के बीच जो बातचीत हुई उसका खुलासा तो बब्बू ने नहीं किया है, लेकिन बब्बू ने इतना बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उन्होंने समय मांगा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिल्ली बुलाया है.
अपनी मुलाकातों के चलते सुर्खियों में रहते हैं बब्बू: इसके पहले बब्बू ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हरेंद्रजीत सिंह कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. बता दें कि जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में हरेंद्रजीत सिंह बब्बू कई बार विधायक रहे हैं और इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की संभावना थी, लेकिन यहां से जबलपुर सांसद राकेश सिंह को टिकट दे दी गई है. हालांकि बब्बू का कहना है कि पार्टी उनकी मां है, वह भारतीय जनता पार्टी को नहीं छोड़ेंगे और पार्टी का काम करेंगे.
पीएम और बब्बू की मुलाकात के क्या मायने: हरेंद्रजीत सिंह बब्बू इसके पहले मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीडी शर्मा के खिलाफ भी खुलकर बयानबाजी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी संगठन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पश्चिम विधानसभा में हरेंद्रजीत सिंह बब्बू का अच्छा जन आधार है, ऐसी स्थिति में दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के क्या मायने हो सकते हैं यह देखना होगा. चुनाव के समय हर छोटी बड़ी मुलाकात का कोई ना कोई असर जरूर होता है, अब इस बार प्रधानमंत्री और हरेंद्रजीत सिंह बब्बू की मुलाकात का क्या असर होगा, इस पर सभी की नजरे हैं.