ETV Bharat / state

PM Modi Met Babbu: 100 कार्यकर्ताओं में से पीएम मोदी ने की हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से बातचीत, बोले- दिल्ली आकर मिलो - पीएम मोदी ने सिर्फ हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से बातचीत

भारतीय जनता पार्टी के नेता हरेंद्रजीत सिंह बब्बू अक्सर अपनी राजनीतिक गतिविधियों की वजह से चर्चा में रहते हैं, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जबलपुर आए तो प्रधानमंत्री से मिलने गए लगभग 100 से ज्यादा नेताओं में से नरेंद्र मोदी ने केवल हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से ही बात की. इसी वजह से उनकी मुलाकात एक बार फिर चर्चा में है, फिलहाल बब्बू ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा तो पीएम ने उन्हें दिल्ली बुलाया है.

PM Modi Met Babbu
पीएम और बब्बू की मुलाकात
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Oct 7, 2023, 11:44 AM IST

100 कार्यकर्ताओं में से पीएम मोदी ने की हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से बातचीत

जबलपुर। 2 दिन पहले जबलपुर में भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे, नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जबलपुर के एक सैकड़ा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर गए हुए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से ही मुलाकात की और उनसे उनका हाल-चाल पूछा. प्रधानमंत्री और हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के बीच जो बातचीत हुई उसका खुलासा तो बब्बू ने नहीं किया है, लेकिन बब्बू ने इतना बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उन्होंने समय मांगा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिल्ली बुलाया है.

अपनी मुलाकातों के चलते सुर्खियों में रहते हैं बब्बू: इसके पहले बब्बू ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हरेंद्रजीत सिंह कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. बता दें कि जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में हरेंद्रजीत सिंह बब्बू कई बार विधायक रहे हैं और इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की संभावना थी, लेकिन यहां से जबलपुर सांसद राकेश सिंह को टिकट दे दी गई है. हालांकि बब्बू का कहना है कि पार्टी उनकी मां है, वह भारतीय जनता पार्टी को नहीं छोड़ेंगे और पार्टी का काम करेंगे.

Also Read:

पीएम और बब्बू की मुलाकात के क्या मायने: हरेंद्रजीत सिंह बब्बू इसके पहले मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीडी शर्मा के खिलाफ भी खुलकर बयानबाजी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी संगठन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पश्चिम विधानसभा में हरेंद्रजीत सिंह बब्बू का अच्छा जन आधार है, ऐसी स्थिति में दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के क्या मायने हो सकते हैं यह देखना होगा. चुनाव के समय हर छोटी बड़ी मुलाकात का कोई ना कोई असर जरूर होता है, अब इस बार प्रधानमंत्री और हरेंद्रजीत सिंह बब्बू की मुलाकात का क्या असर होगा, इस पर सभी की नजरे हैं.

100 कार्यकर्ताओं में से पीएम मोदी ने की हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से बातचीत

जबलपुर। 2 दिन पहले जबलपुर में भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे, नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जबलपुर के एक सैकड़ा से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर गए हुए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल हरेंद्रजीत सिंह बब्बू से ही मुलाकात की और उनसे उनका हाल-चाल पूछा. प्रधानमंत्री और हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के बीच जो बातचीत हुई उसका खुलासा तो बब्बू ने नहीं किया है, लेकिन बब्बू ने इतना बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उन्होंने समय मांगा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिल्ली बुलाया है.

अपनी मुलाकातों के चलते सुर्खियों में रहते हैं बब्बू: इसके पहले बब्बू ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हरेंद्रजीत सिंह कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. बता दें कि जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में हरेंद्रजीत सिंह बब्बू कई बार विधायक रहे हैं और इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की संभावना थी, लेकिन यहां से जबलपुर सांसद राकेश सिंह को टिकट दे दी गई है. हालांकि बब्बू का कहना है कि पार्टी उनकी मां है, वह भारतीय जनता पार्टी को नहीं छोड़ेंगे और पार्टी का काम करेंगे.

Also Read:

पीएम और बब्बू की मुलाकात के क्या मायने: हरेंद्रजीत सिंह बब्बू इसके पहले मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीडी शर्मा के खिलाफ भी खुलकर बयानबाजी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी संगठन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पश्चिम विधानसभा में हरेंद्रजीत सिंह बब्बू का अच्छा जन आधार है, ऐसी स्थिति में दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के क्या मायने हो सकते हैं यह देखना होगा. चुनाव के समय हर छोटी बड़ी मुलाकात का कोई ना कोई असर जरूर होता है, अब इस बार प्रधानमंत्री और हरेंद्रजीत सिंह बब्बू की मुलाकात का क्या असर होगा, इस पर सभी की नजरे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.