जबलपुर: पीएम मोदी ने आज जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने सीएम कमलनाथ के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने पीएम को शौचायल का चौकीदार बताया था, पीएम ने कहा कि कमलनाथ को शौचालय का महत्व नहीं पता है, इससे साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए गरीबों के हित में चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का पैसा मारने का भी आरोप लगाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज स्थिति ये है कि जो लोग कह रहे थे, कि किसी तरह की कोई लहर नहीं है, आज उन्होंने अपने घुटने टेक दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव सामान्य नहीं है. ये सुखी,समृद्ध,सुरक्षित भारत बनाने का चुनाव है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी,बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ तमाम चुनावी वादे किए थे, लेकिन उसे निभाया नहीं. जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर गदगद हुए पीएम ने कहा आज के टीवी के जमाने में घर बैठे सब कुछ देखने को मिल जाता है, फिर भी इतनी गर्मी में आप यहां आशीर्वाद लेने के लिए आए, आपका ये उत्साह, ये उमंग नतीजे तय कर देता है.
प्रधानमंत्री ने कहा जो लोग झूठ और प्रपंच के जरिए अपना वजूद बचाने की कोशिश में जुटे थे वो अब चुप्पी साधकर बैठे हैं, ये चुनाव कौन सांसद बने इसका नहीं है, बल्की ये चुनाव आपको उज्जवल भविष्य मिले ये चुनाव उसका है, पीएम ने कहा इस चुनाव की अगुवाई वो मतदाता कर रहे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे, जो 21वीं शदी में पैदा हुए हैं. ये नौजवान ऐसे है इनकों 20वीं शदी की हवा नहीं लगी है.
पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में आपके इस चौकीदार ने भारत को विश्व शक्ति बनाने ती तरफ कदम बढ़ाया है, विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा ये किसने किया. ये सब मोदी ने अकेले नहीं किया ये सब आपके एक वोट ने किया है. इसलिए मैं आपका धन्यवाद करने आया हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपने इन पांच वर्षों में हर कदम पर मेरा साथ दिया, तभी बड़े फैसले लेने का आपने इस चौकीदार ने साहस किया. मोदी ने कहा कि जब काला धन बाहर निकलने लगा तब विरोधियों ने लोगों को भड़काने का कोई मौका नहीं छोड़ा, लोगों को भड़काने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया. दिल्ली में एयर कंडीशन कमरों में बैठे लोगों ने ये तय कर लिया था कि अब मोदी खत्म हो जाएगा. मिठाइयां बांट रहे थे.
मोदी ने कहा कि मेरा नोटबंदी का निर्णय आसान नहीं था लेकिन देश की जनता ने मेरा साथ दिया, मोदी ने कहा कि कांग्रेस को नोटबंदी पर इतरा दर्द हुआ कि अभी भी रो रहे हैं. इसका उदाहरण आपको मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है.
15 वर्षों बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. कांग्रेस ने किसानों का कर्जमाफ करने समेत तमाम वादे किए थे लेकिन कोई वादा नहीं निभाया. चंद महीने के अंदन तीन काम जरूर किए. पहले कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दिया, अपराधियों को खुली छूट मिल गई, तीसरा काम ट्रांसफर उद्योग खूब फल फूल रहा है, पदों की निलामी हो रही है. इतना ही नहीं नोटों से भरे बक्से मिल रहे हैं. तीन महीने में तुगलग रोड़ चुनाव घोटाला कर दिया. जब अकेले मध्यप्रदेश में 6 महीने में इतनी लूट कर सकते हैं तो पांच साल में मध्यप्रदेश को कितना लूटेंगे, अगर इन्हें मौका मिल गया देश लूटने का तो कुछ नहीं बचेगा.
मोदी ने कहा जो पैसा केंद्र सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए भेजा गया था ये उसकी लूट है. गरीबों का हक मारा जा रहा है. भारत सरकार अरबो खरबों खर्च करके प्रसूता माताओं बहनों के लिए भेजा जाता है, ये पैसा चौकीदार ने गरीबों के लिए भेजा हैं. मध्यप्रदेश में जिनके हाथ में आपने सत्ता दी उसने गरीबों के हक पर डाका डाला है.
मोदी ने कहा कांग्रेस के इसी नोटतंत्र को छिन्न भिन्न करने का काम इस चौकीदार ने किया. नोटबंदी की वजह से मकानों के बढ़ती कीमत कम हो गई, तीन लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गई, जिसके माध्यम से कालाधन सफेद किया जा रहा था. तीन लाख कंपनियों को बंद कर दिया गया लेकिन कहीं कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा आखिर क्यों.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इमानदारी के लिए लड़ रहा हूं, मोदी आपके लिए आया है . आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आया है. 2014 के नतीजों के बाद स्वच्छता की एक अलख जगाने के लिए मैने एक मुहिम चलाई. स्वच्छ भारत अभियान का इन लोगों ने मजाक बनाया, कांग्रेस जमीनी स्तर पर कटी हुई पार्टी है जिसको नहीं पता कि स्वच्छता मुहिम का आम जनमानस के जीवन पर क्या असर पड़ेगा, मध्यप्रदेश के सीएम कहते हैं कि मोदी शौचालय के चौकीदार है, इनको शौचालय का महत्व नहीं पता है.