जबलपुर। Nursing Association अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रही है. नर्सों की संभावित हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया था कि नर्सों की हड़ताल से स्वास्थ सेवाएं प्रभवित होगी. याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई संभावित है.
कोरोना संक्रमण को लेकर हाई कोर्ट की एमपी सरकार को फटकार
- तीन बार दायर हो चुकी है याचिका
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डाॅ. पीजी नाजपांडे की ओर से दायर में कहा गया था कि साल 2016 में नर्सों की हडताल के खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद नर्सों ने अपनी हड़ताल वापस ली थी. याचिकाकर्ता ने इस स्वतंत्रता के याचिका वापस ली थी कि भविष्य में नर्सों हडताल करती है तो वह पुनः याचिका दायर कर सकेंगे. साल 2018 में नर्सों ने अपने मांगे की संबंध में हड़ताल की थी, जिसके खिलाफ उन्होंने याचिका दायर की थी. नर्सों ने हड़ताल वापस लेने पर पूर्व की स्वतंत्रता के साथ याचिका वापस ली थी. याचिका अधिवक्ता दिनेष उपाध्याय की ओर से दायर की है.