जबलपुर। कोरोना काल में बीते 22 मार्च से बंद जबलपुर शहर के तमाम जिम और फिटनेस सेंटर को आखिरकार राहत मिल ही गई है. 6 अगस्त से शहर के तमाम जिम और फिटनेस सेंटर को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि जो भी जिम खुलेंगे उन्हें शासन की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
जिम संचालक यदि शासन के निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब जबलपुर के तमाम जिम फिटनेस सेंटर और योगा सेंटर को खोला जा सकता है. कलेक्टर ने कहा कि जो भी जिम खुलेगा उस जिम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना और वहां पर सैनिटाइजर उपलब्ध होना अति आवश्यक है.
कलेक्टर ने रोजाना लगने वाले कर्फ्यू पर भी जिला प्रशासन ने छूट दी है. अब जो कर्फ्यू रहेगा वह रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. वहीं अगर कोरोना पॉजिटिव केस की बात की जाए तो बीते 24 घंटों के अंतराल में 72 नए मरीज कोरोना के मिले हैं. जिले में अभी भी 489 के एक्टिव मरीज हैं.