ETV Bharat / state

18 फरवरी को जबलपुर में बनेगा रिकॉर्ड, एक साथ 15 हजार लोग लेंगे संकल्प - यातयात जागरूकता

जबलपुर ट्रैफिक पुलिस जिला प्रशासन के साथ मिलकर 18 फरवरी को लोगों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति संकल्प दिलाने के लिये एक भव्य कार्यक्रम कर रही है.

People will take pledge on traffic awareness in Jabalpur
यातयात को लेकर जागरूकता
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 10:04 PM IST

जबलपुर। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सहित ट्रैफिक पुलिस ने लाख प्रयास किए लेकिन नतीजा शिफर ही रहा. पुलिस ने वाहन चालकों के चालान भी काटे, कुछ लोगों को कोर्ट से अच्छा खासा फाइन भी लगा पर हालात जस के तस बने रहे. थक हार कर अब जबलपुर पुलिस यातायात के नियमों को लेकर लोगों को संकल्प दिलाने की तैयारी कर रही है.

यातयात को लेकर जागरूकता

जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जिला प्रशासन आगामी 18 फरवरी को एक भव्य कार्यक्रम कर रही है. जिसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों को एक साथ ट्रैफिक के नियमों के प्रति संकल्प लेकर उन्हें वचनबद्ध किया जाएगा. माना जा रहा है कि एक ही समय इतने लोगों को संकल्प लेने का ये एक नया रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले ये रिकॉर्ड नागपुर के नाम था. जहां पर कि करीब 10000 लोगों ने संकल्प लिया था.

इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि जबलपुर शहर में हर साल करीब 3000 लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं. जिसमें कि 400 से ज्यादा लोगों की अकाल मौत भी होती है. यही वजह है कि इन मौतों को रोकने और सड़क पर दुर्घटना कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ये कदम उठाया है.

एएसपी अमृत मीणा के मुताबिक 18 फरवरी की दोपहर में होने वाली इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, कलेक्टर भरत यादव, एसपी अमित सिंह सहित कई संगठन, एनजीओ और स्कूल-कॉलेज के लोग भी शामिल होंगे.

जबलपुर। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सहित ट्रैफिक पुलिस ने लाख प्रयास किए लेकिन नतीजा शिफर ही रहा. पुलिस ने वाहन चालकों के चालान भी काटे, कुछ लोगों को कोर्ट से अच्छा खासा फाइन भी लगा पर हालात जस के तस बने रहे. थक हार कर अब जबलपुर पुलिस यातायात के नियमों को लेकर लोगों को संकल्प दिलाने की तैयारी कर रही है.

यातयात को लेकर जागरूकता

जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जिला प्रशासन आगामी 18 फरवरी को एक भव्य कार्यक्रम कर रही है. जिसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों को एक साथ ट्रैफिक के नियमों के प्रति संकल्प लेकर उन्हें वचनबद्ध किया जाएगा. माना जा रहा है कि एक ही समय इतने लोगों को संकल्प लेने का ये एक नया रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले ये रिकॉर्ड नागपुर के नाम था. जहां पर कि करीब 10000 लोगों ने संकल्प लिया था.

इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि जबलपुर शहर में हर साल करीब 3000 लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं. जिसमें कि 400 से ज्यादा लोगों की अकाल मौत भी होती है. यही वजह है कि इन मौतों को रोकने और सड़क पर दुर्घटना कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ये कदम उठाया है.

एएसपी अमृत मीणा के मुताबिक 18 फरवरी की दोपहर में होने वाली इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, कलेक्टर भरत यादव, एसपी अमित सिंह सहित कई संगठन, एनजीओ और स्कूल-कॉलेज के लोग भी शामिल होंगे.

Last Updated : Feb 13, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.