ETV Bharat / state

महिला ने वीडियो क्लिप दिखाई तो होटल संचालक दौड़ा-दौड़ा पहुंचा पुलिस के पास - INDORE WOMAN BLACKMAIL

इंदौर में होटल संचालक ने शादी के लिए एक खूबसूरत युवती तलाशी. युवती ने अपने जाल में फंसाकर व्यवसायी का जीना मुश्किल कर दिया.

Indore woman blackmail
इंदौर में महिला ने होटल संचालक को किया ब्लैकमेल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

इंदौर : इंदौर में एक महिला ने होटल व्यवसायी को हनीट्रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की. आरोप है कि महिला ने उसके होटल पर भी कब्जा कर लिया है. महिला द्वारा होटल संचालक को बीते 5साल से ब्लैकमेल किया जा रहा है. महिला की हरकतों से तंग आकर होटल संचालक ने पुलिस में शिकायत की. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला पर होटल पर कब्जा करने का आरोप

होटल संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है "उसकी मुलाकात एक महिला से शादी-विवाह वाली एक साइट पर हुई. ये बात वर्ष 2019 की है. इसके बाद होटल संचालक और महिला के बीच दोस्ती हो गई. जब संबंध दोनों के बीच गहरे हो गए तो महिला ने होटल संचालक को परेशान करना शुरू कर दिया." महिला ने होटल संचालक से कई बार मोटी रकम भी ऐंठी. आरोप है कि महिला ने दबाव बनाकर व धमकी देकर उसके होटल पर भी कब्जा कर लिया.

इंदौर डीसीपी हंसराज सिंह (ETV BHARAT)

महिला व होटल संचालक की आमने-सामने होगी पूछताछ

महिला द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर होटल संचालक ने इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना में शिकायत की. आरोप है कि होटल से होने वाली पूरी आय महिला अपने पास रखती है. उसके द्वारा विरोध किया जाता है तो वह हनीट्रेप केस में फंसाने की धमकी देती है. परेशान होकर होटल संचालक ने डीसीपी हंसराज सिंह से भी शिकायत की. डीसीपी हंसराज का कहना है "दोनों पक्षों को बुलाकर आमने-सामने बैठाकर जांच की जाएगी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

इंदौर : इंदौर में एक महिला ने होटल व्यवसायी को हनीट्रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की. आरोप है कि महिला ने उसके होटल पर भी कब्जा कर लिया है. महिला द्वारा होटल संचालक को बीते 5साल से ब्लैकमेल किया जा रहा है. महिला की हरकतों से तंग आकर होटल संचालक ने पुलिस में शिकायत की. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला पर होटल पर कब्जा करने का आरोप

होटल संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है "उसकी मुलाकात एक महिला से शादी-विवाह वाली एक साइट पर हुई. ये बात वर्ष 2019 की है. इसके बाद होटल संचालक और महिला के बीच दोस्ती हो गई. जब संबंध दोनों के बीच गहरे हो गए तो महिला ने होटल संचालक को परेशान करना शुरू कर दिया." महिला ने होटल संचालक से कई बार मोटी रकम भी ऐंठी. आरोप है कि महिला ने दबाव बनाकर व धमकी देकर उसके होटल पर भी कब्जा कर लिया.

इंदौर डीसीपी हंसराज सिंह (ETV BHARAT)

महिला व होटल संचालक की आमने-सामने होगी पूछताछ

महिला द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर होटल संचालक ने इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना में शिकायत की. आरोप है कि होटल से होने वाली पूरी आय महिला अपने पास रखती है. उसके द्वारा विरोध किया जाता है तो वह हनीट्रेप केस में फंसाने की धमकी देती है. परेशान होकर होटल संचालक ने डीसीपी हंसराज सिंह से भी शिकायत की. डीसीपी हंसराज का कहना है "दोनों पक्षों को बुलाकर आमने-सामने बैठाकर जांच की जाएगी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.