जबलपुर। होली में अभी समय बाकी है लेकिन होली शुरू हो गई है और जहां-तहां रंग बिरंगे लोग नजर आने लगे हैं कुछ करोना के डर से होली नहीं मना रहे हैं वहीं कुछ बिंदास होकर मस्ती में होली मनाते नजर आ रहे हैं.
जबलपुर होली का त्यौहार अब लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है बाजार पूरी तरह से सज गए हैं और कहीं-कहीं तो लोगों ने होलिया मनाना भी शुरू कर दिया है. जो बच्चे हॉस्टल छोड़कर घर गए हैं. वहां होली हो चुकी है वही महिलाओं के बहुत से ग्रुप होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
चीन में फैले कोरोनावायरस की वजह से जो लोग होली पर छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाने वाले थे उन्होंने भी अपने ट्रिप कैंसिल कर दिए हैं और वे देश में ही होली मनाने वाले हैं. हालांकी बहुत से लोग कोरोना की वजह से डरे हुए हैं और वायरस की वजह से होली ना मनाने का फैसला कर चुके हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं. जिन्हें इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है और उनका कहना है कि भले ही कुछ भी हो जाए वे पूरी मस्ती से होली मनाएंगे.
होली का त्यौहार दौड़ भाग की बेरंग जिंदगी को रंगीन कर देता है और लोगों को थोड़ा रुक कर मस्ती करने का मौका देता है. इसलिए अपने अपने तरीके से सभी लोग होली जरूर बनाते हैं कुछ रंग लगाकर और कुछ रंगों से बचते हुए.