जबलपुर। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर घमासान मचा हुआ है. कई राजनेता इस कानून को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, तो कई इस कानून को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर करने के लिए जनता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. रविवार को जबलपुर के साइंस कॉलेज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून संसद से पास हो गया है और जब देश की सर्वोच्च संस्था ने इस कानून को पास कर दिया है, तो इसका विरोध करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. जो राजनीतिक पार्टियां संसद में इस कानून के विरोध में नहीं बोल पाई, वे सड़क पर हंगामा करने वालों के पीछे खड़ी हैं. पटेल का कहना है कि विरोध करने वालों ने इस कानून को सही ढंग से पढ़ा नहीं है,
इस कानून में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसका विरोध किया जाना चाहिए. जिन मुद्दों पर मोदी सरकार काम कर रही है, वे कोई हिडन अजंडे नहीं थे. बल्कि जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी इन मुद्दों को उठाती रही है. इस कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल के अलावा साइंस कॉलेज के पूर्व छात्र और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे सहित जालम सिंह पटेल भी शामिल हुए. इसके अलावा कई पुराने छात्रों ने भी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शिरकत की.