ETV Bharat / state

जबलपुर: स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता महिलाओं का इलाज कर रहे हैं सफाई कर्मचारी - bargi health center

जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में भिड़की गांव के स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक सहित 5 लोगों का स्टाफ पदस्थ है. इस अस्पताल में में प्रसूता महिलाओं को छोड़कर नर्स पीछे के रास्ते से भाग जाती हैं और प्रसूता महिलाओं की देखभाल का जिम्मा सफाई कर्मियों पर रहता है.

प्रसूता महिलाओं का इलाज कर रहे हैं सफाई कर्मचारी
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:58 PM IST

जबलपुर| प्रदेश में सरकार चाहे बदल गई हो, लेकिन सरकारी अस्पतालों की हालत आज भी वैसे ही है. जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में भिड़की गांव के स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक सहित 5 लोगों का स्टाफ पदस्थ है. लेकिन इसके बाद भी लापरवाही इस कदर चरम पर है की अस्पताल में प्रसूता महिलाओं को छोड़कर नर्स पीछे के रास्ते से भाग जाती हैं और प्रसूता महिलाओं की देखभाल का जिम्मा सफाई कर्मियों पर रहता है.

प्रसूता महिलाओं का इलाज कर रहे हैं सफाई कर्मचारी

अस्पताल में प्रसूता महिलाओं के परिजनों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नर्स कह गयी है, कोई भी दिक्कत अगर आती है तो उसके लिए सफाई महिला कर्मी है. जिसे नर्स अलग-अलग हर रोग की दवाई दे कर चली जाती है.

अस्पताल का ये रवैया आज पहली बार सामने नहीं आ रहा, इससे पहले भी यहां की तस्वीर कई बार सामने आती रही है. अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर कार्रवाई करने से कतराते हैं.

जबलपुर| प्रदेश में सरकार चाहे बदल गई हो, लेकिन सरकारी अस्पतालों की हालत आज भी वैसे ही है. जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में भिड़की गांव के स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक सहित 5 लोगों का स्टाफ पदस्थ है. लेकिन इसके बाद भी लापरवाही इस कदर चरम पर है की अस्पताल में प्रसूता महिलाओं को छोड़कर नर्स पीछे के रास्ते से भाग जाती हैं और प्रसूता महिलाओं की देखभाल का जिम्मा सफाई कर्मियों पर रहता है.

प्रसूता महिलाओं का इलाज कर रहे हैं सफाई कर्मचारी

अस्पताल में प्रसूता महिलाओं के परिजनों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नर्स कह गयी है, कोई भी दिक्कत अगर आती है तो उसके लिए सफाई महिला कर्मी है. जिसे नर्स अलग-अलग हर रोग की दवाई दे कर चली जाती है.

अस्पताल का ये रवैया आज पहली बार सामने नहीं आ रहा, इससे पहले भी यहां की तस्वीर कई बार सामने आती रही है. अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर कार्रवाई करने से कतराते हैं.

Intro:MP_JBL_BARGI_6JUN_SWASTH_KENDRA_LAPARWAHI_SHIV_CHOUBEY_MPC10067

एंकर - मध्यप्रदेश में सरकार चाहे बदल गई सरकारी अस्पतालों में हालात आज भी वैसे ही हैं इसका ताजा उदाहरण आज हमें जबलपुर के बरगी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भिड़की में देखने को मिला जहां स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक सहित 5 लोगों का स्टाफ पदस्थ है बावजूद इसके वहां लापरवाही इस कदर चरम पर है की अस्पताल में प्रसूता महिलाओं को छोड़कर नर्स पीछे के रास्ते से भाग जाती हैं और प्रसूता महिलाओं की देखभाल का जिम्मा सफाई कर्मियों को करना पड़ती है अस्पताल के स्टाफ का ख़ौफ़ भी इस हद तक हाबी है कि मरीज के परिजन शिकायत भी नही कर पाते है

Body:वहां पर प्रसूता महिलाओं के परिजनों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नर्स मेडम कह गयी है कि कोई भी दिक्कत अगर आती है तो उसके लिए सफाई महिला कर्मी है और अलग अलग हर रोग की दवाई दे कर चली गई है अगर प्रसूता या उसके बच्चे को दिक्कत आती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा

बाइट - प्रह्लाद सिंग (परिजन)
बाइट- भगवान दास(परिजन)

शिव चौबे जबलपुर वरगीConclusion:अस्पताल का यह रवैया आज पहली बार सामने नहीं आ रहा इससे पहले भी वहां की तस्वीर है कई बार सामने आती रही है बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल के अस्पताल के स्टाफ पर कार्रवाई करने पर कतराता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.