जबलपुर| प्रदेश में सरकार चाहे बदल गई हो, लेकिन सरकारी अस्पतालों की हालत आज भी वैसे ही है. जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में भिड़की गांव के स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक सहित 5 लोगों का स्टाफ पदस्थ है. लेकिन इसके बाद भी लापरवाही इस कदर चरम पर है की अस्पताल में प्रसूता महिलाओं को छोड़कर नर्स पीछे के रास्ते से भाग जाती हैं और प्रसूता महिलाओं की देखभाल का जिम्मा सफाई कर्मियों पर रहता है.
अस्पताल में प्रसूता महिलाओं के परिजनों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नर्स कह गयी है, कोई भी दिक्कत अगर आती है तो उसके लिए सफाई महिला कर्मी है. जिसे नर्स अलग-अलग हर रोग की दवाई दे कर चली जाती है.
अस्पताल का ये रवैया आज पहली बार सामने नहीं आ रहा, इससे पहले भी यहां की तस्वीर कई बार सामने आती रही है. अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर कार्रवाई करने से कतराते हैं.