जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट में कोरोना वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या कम हो गई है, इससे सैकड़ों नाविकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बता दें कि लगभग 200 नाविक नाव चला कर अपना रोजगार करते थे लेकिन अब इनका रोजगार छिन गया है.
बीते 1 महीने से एक भी पर्यटक भेड़ाघाट नहीं पहुंचा है. गर्मियों में ज्यादातर स्कूलों की छुट्टियां पड़ जाती थी और बाहर से घूमने आने वाले लोग भी भेड़ाघाट आया करते थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब यहां पर एक भी पर्यटक नजर नहीं आ रहा है. नौकायन से भेड़ाघाट में नगर पंचायत को रोजाना एक लाख के लगभग आमदनी हो जाती थी नाविकों को उम्मीद थी कि जब कारोबार बंद होगा तो शायद नगर पंचायतों की मदद करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
नगर पंचायत ने हाथ खड़े कर दिए अब इन लोगों के पास कोई काम नहीं है और भेड़ाघाट में फिलहाल गर्मियों में कोई पर्यटक के आने की उम्मीद नहीं है. इसके बाद बरसात शुरू हो जाएगी, बरसात में वैसे ही भेड़ाघाट का पर्यटन पूरी तरह से बंद हो जाता है ऐसे में इन लोगों के सामने जीवन यापन करने की जटिल समस्या खड़ी हो गई है.