जबलपुर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार 23 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वीडियो संदेश में दी थी. जिसके बाद माना जाने लगा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जबलपुर में भी गुरुवार को सितंबर महीने के बाद एक दिन में 5 कोरोना संक्रमितों का मिलना चिंता का विषय बन गया है. बावजूद इसके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कार्यकर्ता वेटनरी ग्राउंड पहुंच रहे हैं.
-
National President @DrCNPatel, National General Secretary @nidhitripathi92 and National Organising Secretary Shri @AshishSainram Ji inaugurate National Executive Council Meeting ahead of #67thABVPConf in Jabalpur. pic.twitter.com/dr07iam5Py
— ABVP (@ABVPVoice) December 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">National President @DrCNPatel, National General Secretary @nidhitripathi92 and National Organising Secretary Shri @AshishSainram Ji inaugurate National Executive Council Meeting ahead of #67thABVPConf in Jabalpur. pic.twitter.com/dr07iam5Py
— ABVP (@ABVPVoice) December 24, 2021National President @DrCNPatel, National General Secretary @nidhitripathi92 and National Organising Secretary Shri @AshishSainram Ji inaugurate National Executive Council Meeting ahead of #67thABVPConf in Jabalpur. pic.twitter.com/dr07iam5Py
— ABVP (@ABVPVoice) December 24, 2021
हे भगवान! एमपी के 100 से अधिक टॉप अधिकारी भ्रष्ट, EOW-लोकायुक्त कर रही जांच
ABVP के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री कोरोना पॉजिटिव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जो राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad injabalpur) आज से जबलपुर में हो रहा है, उसमें शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल कांत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद अधिवेशन के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोरोना संक्रमित होने के बावजूद गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे थे, इस दौरान वे कई छात्र-छात्राओं के संपर्क में भी आए थे.
क्वारेंटाइन करने के लिए ज्ञापन सौंपेगा NSUI
जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक बार पुनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का सैंपल लिया गया. माना जा रहा है कि आज भी उनका सैंपल लेकर उनकी रिपोर्ट को निगेटिव दिखाया जाएगा. एनएसयूआई ने इस पर नाराजगी जताई है. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विजय रजक आज दोपहर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग करेंगे कि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री को तुरंत क्वारेंटाइन किया जाए, अभी तक जो भी उनके संपर्क में आये हैं, उन्हें भी क्वारेंटाइन किया जाए.
एबीवीपी के अधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
जहां एक तरफ देश में ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में देश और अन्य राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं की जांच को लेकर भी बात सामने आ रही है, जब राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री पॉजिटिव आ गये हैं तो खतरा और भी बढ़ गया है क्योंकि अधिवेशन को लेकर शहर के भाजपा के बड़े नेता एवं मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष भी अधिवेशन में सम्मिलित होने वाले हैं.