ETV Bharat / state

किसानों को बरगला रहे शाहीनबाग के 'सितारे', झांसे में नहीं आने वाले हैं अन्नदाताः गृह मंत्री - किसान आंदोलन

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि शाहीनबाग आंदोलन में शामिल कुछ लोग भले ही किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हो, लेकिन देश का किसान समझदार है, और वे उनके झांसे में नहीं आने वाला है.

नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 5:50 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. सिंगरौली जाने से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ देर के लिए डुमना एयरपोर्ट में रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेताओं सहित कलेक्टर एसपी ने भी गृहमंत्री से मुलाकात की.

किसान आंदोलन पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन में कही ये बात

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीनबाग में हुए आंदोलन में शामिल कुछ लोग बिन बुलाए मेहमान की तर्ज पर किसान आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं. उनके द्वारा किसानों को बरगलाने की कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कहा है कि सरकार अपने स्तर पर आंदोलनकारी किसानों से बात कर रही है और चर्चा सार्थक दिशा में आगे बढ़ रही है. उनका दावा है कि जल्द ही इस मसले का समाधान निकल आएगा.

देश का किसान है समझदार, नहीं आता बहकावे में

मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मानें तो शाहीनबाग आंदोलन में शामिल कुछ लोग भले ही किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हो, लेकिन देश का किसान समझदार है, और वे उनके झांसे में नहीं आने वाला है.

पढ़ें:दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर से रवाना होंगे हजारों किसान

विधानसभा का सत्र होगा जनकल्याण और जनहितैषी

सिंगरौली जाने के पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए रुके मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा सत्र को लेकर कहा है कि सत्र में जनकल्याण और जन हितेषी कई विधेयक आने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार की मंशा है कि इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव करा लिया जाए.

जल्द काबू में होगा कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना की दोबारा दस्तक को लेकर गृहमंत्री ने दावा किया है कि प्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना उन्हीं जगहों पर दोबारा अपने पैर पसार रहा है. जहां इसके पहले उसने दस्तक दी थी. गृहमंत्री ने उम्मीद जताई है कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर इंदौर और भोपाल में कोरोना की रफ्तार को काबू में कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है, और मरीजों के लिए आईसीयू, वेंटिलेटर और सामान्य बेड के स्वास्थ्य की अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने अपने विभागों सुधार की दिशा में किए जा रहे कामों का भी जिक्र किया है. मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से भले ही सुधार कार्य की गति धीमी रही, लेकिन अब अनेक अहम कदम उठाए जा रहे हैं. जिनका असर आने वाले दिनों में दिखने लगेगा.

जबलपुर। मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. सिंगरौली जाने से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ देर के लिए डुमना एयरपोर्ट में रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेताओं सहित कलेक्टर एसपी ने भी गृहमंत्री से मुलाकात की.

किसान आंदोलन पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन में कही ये बात

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीनबाग में हुए आंदोलन में शामिल कुछ लोग बिन बुलाए मेहमान की तर्ज पर किसान आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं. उनके द्वारा किसानों को बरगलाने की कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कहा है कि सरकार अपने स्तर पर आंदोलनकारी किसानों से बात कर रही है और चर्चा सार्थक दिशा में आगे बढ़ रही है. उनका दावा है कि जल्द ही इस मसले का समाधान निकल आएगा.

देश का किसान है समझदार, नहीं आता बहकावे में

मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मानें तो शाहीनबाग आंदोलन में शामिल कुछ लोग भले ही किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हो, लेकिन देश का किसान समझदार है, और वे उनके झांसे में नहीं आने वाला है.

पढ़ें:दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर से रवाना होंगे हजारों किसान

विधानसभा का सत्र होगा जनकल्याण और जनहितैषी

सिंगरौली जाने के पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए रुके मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा सत्र को लेकर कहा है कि सत्र में जनकल्याण और जन हितेषी कई विधेयक आने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार की मंशा है कि इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव करा लिया जाए.

जल्द काबू में होगा कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना की दोबारा दस्तक को लेकर गृहमंत्री ने दावा किया है कि प्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना उन्हीं जगहों पर दोबारा अपने पैर पसार रहा है. जहां इसके पहले उसने दस्तक दी थी. गृहमंत्री ने उम्मीद जताई है कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर इंदौर और भोपाल में कोरोना की रफ्तार को काबू में कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है, और मरीजों के लिए आईसीयू, वेंटिलेटर और सामान्य बेड के स्वास्थ्य की अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने अपने विभागों सुधार की दिशा में किए जा रहे कामों का भी जिक्र किया है. मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से भले ही सुधार कार्य की गति धीमी रही, लेकिन अब अनेक अहम कदम उठाए जा रहे हैं. जिनका असर आने वाले दिनों में दिखने लगेगा.

Last Updated : Dec 2, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.