ETV Bharat / state

जबलपुर में 280 करोड़ों खर्च कर 1 लाख नए घरों तक पहुंचाया जाएगा नर्मदा जल - narmada water supply in lakhs of new houses

जबलपुर शहर में अमृत फेस 2 योजना शुरू की जाएगी. 18 नई पानी की टंकियां ढाई लाख घरों में 24 घंटे पानी देने की योजना है. इसका लाभ एक लाख घरों तक पहुंचेगा.

narmada river water project jabalpur
जबलपुर नगर निगम
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 5:12 PM IST

जबलपुर: जबलपुर नगर निगम अभी डेढ़ लाख घरों तक पानी पहुंचा रहा है, लेकिन अभी भी जबलपुर की बड़ी आबादी पर्याप्त पानी के लिए मोहताज है इसीलिए जबलपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल ने आज 280 करोड़ रुपए की अमृत फेस-2 योजना को अनुमति दे दी है. इसके तहत जबलपुर में 18 नई टंकियां बनाई जाएंगी और जबलपुर के ढाई लाख तक पानी पहुंचाया जाएगा. इसमें अभी जहां दो टाइम पानी आता है उस पानी को 24 घंटे तक सप्लाई करने की योजना भी बनाई गई है. इसके साथ ही तमाम टंकियों को भरने के लिए अभी मैनुअल सिस्टम काम करता है.

अमृत फेस 2 योजना पर जोर: महापौर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि "इस सिस्टम को बदल रहे हैं और पानी की टंकियों को भरने के लिए ऑटोमेशन का काम किया जा रहा है. इसके तहत जो पानी की टंकी खाली होगी, उसमें ऑटोमेटिक वाटर फिल्टर प्लांट से पानी आना शुरू हो जाएगा. पानी की सप्लाई लाइन में कहीं कोई लिक हो जाएगा इसका पता भी इस सिस्टम के तहत तुरंत लग जाएगा. इन 18 टंकियों को और इनको जोड़ने वाली लाइन का काम आने वाले 2 से 3 साल में पूरा हो जाएगा.

आज इन खबरों पर डालें एक नजर...

छोटे तालाबों पर निर्भरता करेंगे खत्म: महापौर ने बताया कि "जबलपुर के कुछ इलाकों में अभी भी नर्मदा जल नहीं जाता है. उन इलाकों में भी नर्मदा जल पहुंचाने की कोशिश की जाएगी, ताकि छोटे तालाबों पर निर्भरता खत्म की जा सके. भारत के कई बड़े शहर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन जबलपुर में पानी की कमी बिल्कुल नहीं है. भूमिगत जल भी बहुत ज्यादा गहराई पर नहीं है और शहर के किनारे से बहती हुई नर्मदा की वजह से कभी भी सूखे की समस्या नहीं रही और अब इसमें योजना के आने के बाद लोगों को पानी की कोई समस्या नहीं रह जाएगी."

जबलपुर: जबलपुर नगर निगम अभी डेढ़ लाख घरों तक पानी पहुंचा रहा है, लेकिन अभी भी जबलपुर की बड़ी आबादी पर्याप्त पानी के लिए मोहताज है इसीलिए जबलपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल ने आज 280 करोड़ रुपए की अमृत फेस-2 योजना को अनुमति दे दी है. इसके तहत जबलपुर में 18 नई टंकियां बनाई जाएंगी और जबलपुर के ढाई लाख तक पानी पहुंचाया जाएगा. इसमें अभी जहां दो टाइम पानी आता है उस पानी को 24 घंटे तक सप्लाई करने की योजना भी बनाई गई है. इसके साथ ही तमाम टंकियों को भरने के लिए अभी मैनुअल सिस्टम काम करता है.

अमृत फेस 2 योजना पर जोर: महापौर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि "इस सिस्टम को बदल रहे हैं और पानी की टंकियों को भरने के लिए ऑटोमेशन का काम किया जा रहा है. इसके तहत जो पानी की टंकी खाली होगी, उसमें ऑटोमेटिक वाटर फिल्टर प्लांट से पानी आना शुरू हो जाएगा. पानी की सप्लाई लाइन में कहीं कोई लिक हो जाएगा इसका पता भी इस सिस्टम के तहत तुरंत लग जाएगा. इन 18 टंकियों को और इनको जोड़ने वाली लाइन का काम आने वाले 2 से 3 साल में पूरा हो जाएगा.

आज इन खबरों पर डालें एक नजर...

छोटे तालाबों पर निर्भरता करेंगे खत्म: महापौर ने बताया कि "जबलपुर के कुछ इलाकों में अभी भी नर्मदा जल नहीं जाता है. उन इलाकों में भी नर्मदा जल पहुंचाने की कोशिश की जाएगी, ताकि छोटे तालाबों पर निर्भरता खत्म की जा सके. भारत के कई बड़े शहर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन जबलपुर में पानी की कमी बिल्कुल नहीं है. भूमिगत जल भी बहुत ज्यादा गहराई पर नहीं है और शहर के किनारे से बहती हुई नर्मदा की वजह से कभी भी सूखे की समस्या नहीं रही और अब इसमें योजना के आने के बाद लोगों को पानी की कोई समस्या नहीं रह जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.