ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन में युवक की हत्या, पैसों की लेनदेन पर चल रहा था विवाद - चाकू से हत्या

जबलपुर के गोशाला कंटेनमेंट एरिया में सोमवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक का करीब पिछले एक साल से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

murder
कंटेनमेंट एरिया में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:27 PM IST

जबलपुर। जिले में एक युवक की कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने रांझी के गोशाला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. इसी कंटेनमेंट क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते ये हत्या की गई है. वहीं मृतक का करीब पिछले एक साल से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कंटेनमेंट एरिया में युवक की हत्या

ये भी पढे़ं- जबलपुर में लॉकडाउन खुलते ही बढ़ा अपराध का ग्राफ, विशेष अभियान चलाएगी पुलिस

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मोहित श्रीवास है, जो कि गोशाला क्षेत्र का रहने वाला था. CSP धर्मेश दीक्षित ने बताया कि गोशाला निवासी मोहित श्रीवास का पैसों के लेन-देन पर बापू नगर में रहने वाले सनी चौधरी और निक्की वंशकार से विवाद चला आ रहा था. देर रात जब मोहित घर के बाहर टहल रहा था तभी दोनों आरोपी उसके पास पहुंचे और विवाद करने लगे. इसी दौरान निक्की और सनी ने मोहित पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

ये भी पढ़ें- रेत माफियाओं की पिटाई से गई युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस

CSP धर्मेश दीक्षित ने बताया कि मोहित के पैरों में गंभीर चोट लगने के चलते अत्यधिक खून बह गया था. आनन-फानन में घायल मोहित को पहले रांझी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां रास्ते में ही मोहित ने दम तोड़ दिया. फिलहाल अभी दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश रांझी पुलिस कर रही है.

जबलपुर। जिले में एक युवक की कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने रांझी के गोशाला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. इसी कंटेनमेंट क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते ये हत्या की गई है. वहीं मृतक का करीब पिछले एक साल से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कंटेनमेंट एरिया में युवक की हत्या

ये भी पढे़ं- जबलपुर में लॉकडाउन खुलते ही बढ़ा अपराध का ग्राफ, विशेष अभियान चलाएगी पुलिस

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मोहित श्रीवास है, जो कि गोशाला क्षेत्र का रहने वाला था. CSP धर्मेश दीक्षित ने बताया कि गोशाला निवासी मोहित श्रीवास का पैसों के लेन-देन पर बापू नगर में रहने वाले सनी चौधरी और निक्की वंशकार से विवाद चला आ रहा था. देर रात जब मोहित घर के बाहर टहल रहा था तभी दोनों आरोपी उसके पास पहुंचे और विवाद करने लगे. इसी दौरान निक्की और सनी ने मोहित पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

ये भी पढ़ें- रेत माफियाओं की पिटाई से गई युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस

CSP धर्मेश दीक्षित ने बताया कि मोहित के पैरों में गंभीर चोट लगने के चलते अत्यधिक खून बह गया था. आनन-फानन में घायल मोहित को पहले रांझी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां रास्ते में ही मोहित ने दम तोड़ दिया. फिलहाल अभी दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश रांझी पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.