ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर देख विवेक तन्खा ने किया ट्वीट, तब गिरफ्तार हुए जबलपुर के दरिंदे

जबलपुर में दो युवकों ने बीच सड़क पर एक ऑटो चालक को इतना पीटा कि, वो अधमरा हो गया. यहां तक दोनों युवकों ने उसके दोनों पैर तक तोड़ दिए. इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए ऑटोचालक के इलाज के लिए मदद की बात कही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार है.

Vivek Tankha
विवेक तन्खा
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 10:25 AM IST

जबलपुर। शहर के शोभापुर इलाके में एक ऑटोचालक को दो युवकों ने सड़क के बीचों-बीच इतना मारा कि वो अधमरा हो गया. इस पूरी घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कितनी बेरहमी से दोनों युवकों ने ऑटोचालक के साथ पर मारपीट की है. इस घटना को लेकर राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए ऑटोचालक के इलाज के लिए मदद की बात कही है. तनखा ने वायरल वीडियो को ईटीवी भारत पर देखा, जिसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर इस घटना का जिक्र किया है.

जबलपुर का वायरल वीडियो
  • कौन है यह दो दरिंदे। इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया। ऐक्सिडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंज़ूर नहीं। यह छूट गुंडागर्दी ही है। मेरा तरफ़ से ऑटो रिक्शा चालक को १०००० रुपया इलाज के लिए दिये जाएँगे। https://t.co/0NcljZ08OQ

    — Vivek Tankha (@VTankha) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कौन हैं यह दो दरिंदे. इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया. ऐक्सीडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंजूर नहीं. यह छूट गुंडागर्दी ही है. मेरे तरफ से ऑटो रिक्शा चालक को 10 हजार रुपए इलाज के लिए दिये जाएंगे.

जानें पूरा मामला- जबलपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा, दोनों पैर तोड़े, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक एक महिला स्कूटी से शोभापुर से होती हुई रांझी जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला गिर गई. जिसके बाद महिला ने तुरंत ही फोन करके अपने परिजनों को बुला लिया. बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. ऑटो- स्कूटी को टक्कर मारने के दौरान सड़क किनारे झुक गया था और उसमें रखी लोहे की प्लेट सड़क पर बिखर गईं थीं.

जबलपुर। शहर के शोभापुर इलाके में एक ऑटोचालक को दो युवकों ने सड़क के बीचों-बीच इतना मारा कि वो अधमरा हो गया. इस पूरी घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कितनी बेरहमी से दोनों युवकों ने ऑटोचालक के साथ पर मारपीट की है. इस घटना को लेकर राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए ऑटोचालक के इलाज के लिए मदद की बात कही है. तनखा ने वायरल वीडियो को ईटीवी भारत पर देखा, जिसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर इस घटना का जिक्र किया है.

जबलपुर का वायरल वीडियो
  • कौन है यह दो दरिंदे। इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया। ऐक्सिडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंज़ूर नहीं। यह छूट गुंडागर्दी ही है। मेरा तरफ़ से ऑटो रिक्शा चालक को १०००० रुपया इलाज के लिए दिये जाएँगे। https://t.co/0NcljZ08OQ

    — Vivek Tankha (@VTankha) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कौन हैं यह दो दरिंदे. इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया. ऐक्सीडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंजूर नहीं. यह छूट गुंडागर्दी ही है. मेरे तरफ से ऑटो रिक्शा चालक को 10 हजार रुपए इलाज के लिए दिये जाएंगे.

जानें पूरा मामला- जबलपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा, दोनों पैर तोड़े, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक एक महिला स्कूटी से शोभापुर से होती हुई रांझी जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला गिर गई. जिसके बाद महिला ने तुरंत ही फोन करके अपने परिजनों को बुला लिया. बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. ऑटो- स्कूटी को टक्कर मारने के दौरान सड़क किनारे झुक गया था और उसमें रखी लोहे की प्लेट सड़क पर बिखर गईं थीं.

Last Updated : Oct 13, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.