जबलपुर। शहर के शोभापुर इलाके में एक ऑटोचालक को दो युवकों ने सड़क के बीचों-बीच इतना मारा कि वो अधमरा हो गया. इस पूरी घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कितनी बेरहमी से दोनों युवकों ने ऑटोचालक के साथ पर मारपीट की है. इस घटना को लेकर राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए ऑटोचालक के इलाज के लिए मदद की बात कही है. तनखा ने वायरल वीडियो को ईटीवी भारत पर देखा, जिसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर इस घटना का जिक्र किया है.
-
कौन है यह दो दरिंदे। इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया। ऐक्सिडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंज़ूर नहीं। यह छूट गुंडागर्दी ही है। मेरा तरफ़ से ऑटो रिक्शा चालक को १०००० रुपया इलाज के लिए दिये जाएँगे। https://t.co/0NcljZ08OQ
— Vivek Tankha (@VTankha) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कौन है यह दो दरिंदे। इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया। ऐक्सिडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंज़ूर नहीं। यह छूट गुंडागर्दी ही है। मेरा तरफ़ से ऑटो रिक्शा चालक को १०००० रुपया इलाज के लिए दिये जाएँगे। https://t.co/0NcljZ08OQ
— Vivek Tankha (@VTankha) October 12, 2020कौन है यह दो दरिंदे। इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया। ऐक्सिडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंज़ूर नहीं। यह छूट गुंडागर्दी ही है। मेरा तरफ़ से ऑटो रिक्शा चालक को १०००० रुपया इलाज के लिए दिये जाएँगे। https://t.co/0NcljZ08OQ
— Vivek Tankha (@VTankha) October 12, 2020
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कौन हैं यह दो दरिंदे. इस तरह से ऑटो चालक या किसी को भी मारने का अधिकार इन युवकों को किसने दिया. ऐक्सीडेंट होने पर भी ऐसा व्यवहार मंजूर नहीं. यह छूट गुंडागर्दी ही है. मेरे तरफ से ऑटो रिक्शा चालक को 10 हजार रुपए इलाज के लिए दिये जाएंगे.
जानें पूरा मामला- जबलपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा, दोनों पैर तोड़े, वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक एक महिला स्कूटी से शोभापुर से होती हुई रांझी जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला गिर गई. जिसके बाद महिला ने तुरंत ही फोन करके अपने परिजनों को बुला लिया. बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. ऑटो- स्कूटी को टक्कर मारने के दौरान सड़क किनारे झुक गया था और उसमें रखी लोहे की प्लेट सड़क पर बिखर गईं थीं.