जबलपुर। मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने बताया कि गौवंश के संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पहले से ही शराब पर सेस लगाकर बड़ी रकम गोवंश के लिए जुटाती आ रही है. लिहाजा सूबे की शिवराज सरकार ने भी अब उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार के फार्मूले पर अमल करने का फैसला लिया है.
इसलिए हो रही अमल में देरी : स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रही हैं. ऐसी स्थिति में शराब पर सेस लगाने से उमा भारती नाराज हो सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार सेस लगाने में जल्दबाजी नहीं कर रही है. बैठक में यह सुझाव भी रखा गया कि शराब पर सेस लगाकर राशि जुटाई जाए तो एक बड़ी रकम गोवंश के संरक्षण के लिए सरकारी खजाने में जमा हो सकेगी.