जबलपुर। खंडवा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान का लंबी बीमारी चलते दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन को भाजपा में एक बड़ी क्षति बताई जा रही है. नंदकुमार चौहान के निधन पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
- मेरे लिए चट्टान की तरह खड़े थे नंदू भैया
जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि नंदकुमार चौहान ने हमेशा ही पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. खास बात यह है कि कई बड़े पदों में रहने के बाद भी उनकी सहजता इस बात से झलकती थी कि उन्होंने अपने आपको पार्टी का कार्यकर्ता ही समझा. राकेश सिंह ने कहा कि जब वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने थे तब नंदू भैया ने गले लगा कर कहा था कि मैं हमेशा चट्टान की तरह तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा.
नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद शोक की लहर
- प्रदेश का बजट आशाजनक
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में ई-बजट पेश किया. राज्य सरकार के इस बजट पर भी राकेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल होने के बाद भी जिस तरह का बजट शिवराज सरकार ने पेश किया है, यह अत्यंत ही आशाजनक बजट है. यह बजट में किसान, गरीब और महिलाओं के साथ-साथ कोरोना काल में प्रभावित हुए उद्योगों को भी फिर से विकसित करने वाला बजट है.