जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सेना यानि मंत्रिमंडल का आज शपथ ग्रहण है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश के सांसदों को मंत्रीमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. नरेंद्र मोदी और बीजेपी की जीत में महाकौशल का बड़ा योगदान है. लोगों ने मध्य प्रदेश से बीजेपी के उम्मीदवारों को बड़े अंतर से जिताया है. इसलिए लोगों को उम्मीद है कि न सिर्फ मध्य प्रदेश से बल्कि महाकौशल क्षेत्र से भी जीते हुए सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह लगभग साढ़े चार लाख मतों से जीते हैं. साथ ही लगातार चौथी बार वे संसद में निर्वाचित होकर पहुंचे हैं. इसके साथ ही अध्यक्ष होने के नाते उनका दावा मजबूत है. बीजेपी के कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल का दावा भी इसलिए मजबूत माना जा रहा है कि इसके पहले वे बालाघाट-सिवनी और दमोह से लगातार दूसरी बार सांसद हैं. साथ ही पहलाद पटेल पहले भी अटल सरकार के दौरान मंत्री रह चुके हैं. वहीं मंडला से सांसद फगन सिंह कुलस्ते और होशंगाबाद के सांसद राव उदय प्रताप भी मंत्री पद की दावेदारी में हैं.