ETV Bharat / state

MP Jabalpur स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों पर महापौर ने सवाल खड़े किए, नगर निगम कराएगा जांच

जबलपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों पर महापौर ने (Mayor questions works under Smart City) सवाल उठाए हैं. जांच के बाद नगर निगम करेगा कार्रवाई. स्मार्ट सिटी के कामों पर अब तक शहरवासी और अन्य जनप्रतिनिधि ही सवाल उठाते रहे हैं लेकिन अब महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी स्मार्ट सिटी के बैठन के कामों के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं. महापौर ने स्मार्ट सिटी के कामों पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते शहरवासी खासे हलाकान हो रहे हैं.

Mayor questions works under Smart City
MP Jabalpur स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों पर महापौर ने सवाल खड़े कि
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 12:23 PM IST

MP Jabalpur स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों पर महापौर ने सवाल खड़े कि

जबलपुर। महापौर ने दावा किया है कि नगर निगम के कामों से जहां 80 फीसदी जनता संतुष्ट है तो वहीं स्मार्ट सिटी और प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के कामों ने शहरवासियों के सामने मुसीबतें पैदा कर दी हैं. महापौर ने सवाल खड़े किए हैं कि स्मार्ट सिटी कंपनी कई बड़ी परियोजनाओं पर काम तो कर रही है लेकिन उन्हें नगर निगम को सौंपने में आनाकानी कर रही है. इससे साफ है कि कामों की गुणवत्ता या तो सही नहीं है या या फिर परियोजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है.

Jabalpur Smart City और नगर निगम के बीच फंसा पेच, करोड़ों के प्रोजेक्ट बन रहे खंडहर

दोषियों पर होगी कार्रवाई : महापौर ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट सिटी की परियोजनाएं जब भी नगर निगम के हवाले होंगी, उनकी एक-एक बिंदु पर जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. स्मार्ट सिटी के कामों में हो रही देरी को लेकर भी महापौर ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अंदेशा जताया है कि जिस तरह से स्मार्ट सिटी के टेंडर आवंटित किए गए हैं, उसमें भी गड़बड़ी हो सकती है. लिहाजा आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी द्वारा जारी किए गए टेंडरों की भी गहराई से पड़ताल कराई जाएगी.

MP Jabalpur स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों पर महापौर ने सवाल खड़े कि

जबलपुर। महापौर ने दावा किया है कि नगर निगम के कामों से जहां 80 फीसदी जनता संतुष्ट है तो वहीं स्मार्ट सिटी और प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के कामों ने शहरवासियों के सामने मुसीबतें पैदा कर दी हैं. महापौर ने सवाल खड़े किए हैं कि स्मार्ट सिटी कंपनी कई बड़ी परियोजनाओं पर काम तो कर रही है लेकिन उन्हें नगर निगम को सौंपने में आनाकानी कर रही है. इससे साफ है कि कामों की गुणवत्ता या तो सही नहीं है या या फिर परियोजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है.

Jabalpur Smart City और नगर निगम के बीच फंसा पेच, करोड़ों के प्रोजेक्ट बन रहे खंडहर

दोषियों पर होगी कार्रवाई : महापौर ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट सिटी की परियोजनाएं जब भी नगर निगम के हवाले होंगी, उनकी एक-एक बिंदु पर जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. स्मार्ट सिटी के कामों में हो रही देरी को लेकर भी महापौर ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अंदेशा जताया है कि जिस तरह से स्मार्ट सिटी के टेंडर आवंटित किए गए हैं, उसमें भी गड़बड़ी हो सकती है. लिहाजा आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी द्वारा जारी किए गए टेंडरों की भी गहराई से पड़ताल कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.