जबलपुर। जिले की शहपुरा पुलिस ने किसानों के साथ मटर खरीदी में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शहपुरा की एक फर्म के साथ मिलकर लगभग 2 दर्जन से ज्यादा किसानों के साथ ठगी की थी. इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुट गई है.
किसानों से धोखाधड़ी: शहपुरा थाना प्रभारी एस.एल.वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भमकी निवासी राजेन्द्र कुमार जैन द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया था कि शहपुरा में नमन ट्रेडर्स के माध्यम से महाराष्ट्र निवासी और कोमल ट्रेडर्स के संचालक विवेक आर्य ने लगभग 25 किसानों से मटर की खरीदी की थी. 38 वाहनों के जरिए इस मटर की सप्लाई महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में की गई थी. किसानों से विक्रेता ने 67 लाख 90 हजार रुपए की मटर खरीदी थी. इसकी ऐवज में किसानों को 53 लाख 32 रुपए का भुगतान अलग-अलग माध्यम से किया गया. इसके बाद विवेक ने बाकी पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. किसानों ने पुलिस थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी खबरें पढ़ें... |
केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस इस मामले में जांच करते हुए आरोपी विवेक आर्य को पुणे के महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई है. यहां आरोपी के खिलाफ बेईमानी और कपट पूर्वक धोखाधड़ी साथ ही आपराधिक षडयंत्र करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. चालान तैयार कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जारी है.