ETV Bharat / state

MP चुनाव के अंतिम दौर में मैदान में उतरेंगे दो बड़े नेता, राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ करेंगे जबलपुर में प्रचार - राहुल गांधी जबलपुर में पदयात्रा करेंगे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टियों के दिग्गज नेता एक के बाद एक चुनावी सभाएं करने पहुंच रहे हैं. वहीं पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे, अमित शाह के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी 9 नवंबर को जबलपुर दौरे पर आएंगे. यहां वे पदयात्रा भी करेंगे.

MP Election 2023
राहुल गांधी और योगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 9:53 PM IST

दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा

जबलपुर। जिले में 9 नवंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. राहुल गांधी जबलपुर की पूर्व और पश्चिम विधानसभा में पदयात्रा करेंगे. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट और सांसद राकेश सिंह चुनाव मैदान में हैं. यहां दोनों के बीच में कांटे की टक्कर है. वहीं दूसरी तरफ जबलपुर के पूर्व विधानसभा में दो पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में हैं.

विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है. अब दोनों ही पार्टियां अपने सबसे बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं. इसी सिलसिले में 9 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जबलपुर आ रहे हैं. वे जबलपुर की दो विधानसभा में पदयात्रा करेंगे.

जबलपुर पश्चिम विधानसभा: जबलपुर की पश्चिम विधानसभा मध्य प्रदेश की उन आठ विधानसभा में शामिल है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह विधायक पद के लिए उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट चुनाव मैदान में हैं. यह विधानसभा दोनों ही पार्टियों के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. इसीलिए खुद राहुल गांधी इस विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा करेंगे. अभी तक उनकी पैदल यात्रा का रूट जबलपुर के गोरखपुर इलाके से शुरू होकर नर्मदा के ग्वारीघाट तक का तय किया गया है.

ग्वारीघाट को लकी मानते हैं राहुल गांधी: राहुल गांधी ने 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत जबलपुर के ग्वारीघाट से ही की थी. इस विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जीत हासिल हुई और कांग्रेस सत्ता में स्थापित हो गई थी. इसीलिए इस बार फिर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार पश्चिम विधानसभा के नर्मदा के इसी तट से शुरू हुआ. इस बार प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन कर चुनाव प्रचार शुरू किया. इसलिए राहुल गांधी एक बार फिर ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन करने के लिए आ रहे हैं.

राकेश सिंह राहुल गांधी से नुकसान नहीं: जबलपुर में राहुल गांधी के पदयात्रा पर बोलते हुए राकेश सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के लिए लकी हैं और यदि वे जबलपुर आ रहे हैं तो मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है. उनके आने का भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिलेगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की पदयात्रा के प्रभाव को कम करने के लिए कोई तोड़ निकालने की कोशिश कर रही है."

यहां पढ़ें...

जबलपुर पूर्व विधानसभा में राहुल की पदयात्रा: जबलपुर की पूर्व विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. यहां दोनों ही पार्टियों से पूर्व मंत्री चुनाव में है. कांग्रेस से पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बीच कड़ा मुकाबला है. इसलिए यहां राहुल गांधी की पदयात्रा कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित होगी.

वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाने की तैयारी कर रही है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा योगी आदित्यनाथ के जबलपुर आने की है. वे जबलपुर में राहुल गांधी के दौरे के आसपास आ सकते हैं.

दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा

जबलपुर। जिले में 9 नवंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. राहुल गांधी जबलपुर की पूर्व और पश्चिम विधानसभा में पदयात्रा करेंगे. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट और सांसद राकेश सिंह चुनाव मैदान में हैं. यहां दोनों के बीच में कांटे की टक्कर है. वहीं दूसरी तरफ जबलपुर के पूर्व विधानसभा में दो पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में हैं.

विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है. अब दोनों ही पार्टियां अपने सबसे बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं. इसी सिलसिले में 9 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जबलपुर आ रहे हैं. वे जबलपुर की दो विधानसभा में पदयात्रा करेंगे.

जबलपुर पश्चिम विधानसभा: जबलपुर की पश्चिम विधानसभा मध्य प्रदेश की उन आठ विधानसभा में शामिल है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह विधायक पद के लिए उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट चुनाव मैदान में हैं. यह विधानसभा दोनों ही पार्टियों के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. इसीलिए खुद राहुल गांधी इस विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा करेंगे. अभी तक उनकी पैदल यात्रा का रूट जबलपुर के गोरखपुर इलाके से शुरू होकर नर्मदा के ग्वारीघाट तक का तय किया गया है.

ग्वारीघाट को लकी मानते हैं राहुल गांधी: राहुल गांधी ने 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत जबलपुर के ग्वारीघाट से ही की थी. इस विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जीत हासिल हुई और कांग्रेस सत्ता में स्थापित हो गई थी. इसीलिए इस बार फिर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार पश्चिम विधानसभा के नर्मदा के इसी तट से शुरू हुआ. इस बार प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन कर चुनाव प्रचार शुरू किया. इसलिए राहुल गांधी एक बार फिर ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन करने के लिए आ रहे हैं.

राकेश सिंह राहुल गांधी से नुकसान नहीं: जबलपुर में राहुल गांधी के पदयात्रा पर बोलते हुए राकेश सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के लिए लकी हैं और यदि वे जबलपुर आ रहे हैं तो मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है. उनके आने का भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिलेगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की पदयात्रा के प्रभाव को कम करने के लिए कोई तोड़ निकालने की कोशिश कर रही है."

यहां पढ़ें...

जबलपुर पूर्व विधानसभा में राहुल की पदयात्रा: जबलपुर की पूर्व विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. यहां दोनों ही पार्टियों से पूर्व मंत्री चुनाव में है. कांग्रेस से पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बीच कड़ा मुकाबला है. इसलिए यहां राहुल गांधी की पदयात्रा कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित होगी.

वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाने की तैयारी कर रही है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा योगी आदित्यनाथ के जबलपुर आने की है. वे जबलपुर में राहुल गांधी के दौरे के आसपास आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.