जबलपुर। मध्य प्रदेश में पहली बार दिव्यांगों के क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग जिलों की 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस प्रीमियर लीग में इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, ग्वालियर और जबलपुर के दिव्यांग प्लेयर मैच खेलेंगे. इस अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर नगर निगम और कुछ समाज सेवी संगठन मिलकर कर रहे हैं, यह पहला मौका है जब जबलपुर में दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
एमपी में दिव्यांग प्रीमियर लीग का आयोजन: जबलपुर में पहली बार आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग 10 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक होगा, ये खेल रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 6 क्रिकेट टीमों के हर दिन 2-2 मैच होंगे और 2 दिन बाद इनका फाइनल मैच होगा, जिसमें विजेता टीम को ट्राफी समेत 51 हजार दिए जाएंगे. इस प्रीमियर लीग को महापौर कप का नाम दिया गया है. इस प्रतियोगिता को लेकर आयोजक प्रतिष्ठा द्विवेदी ने बताया कि "इस खेल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है दिव्यांगों का हौसला बढ़ाना और उन्हें यह बताना कि आप किसी से कम नहीं हैं." वहीं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि "इस टूर्नामेंट में दिव्यांगों को नगर निगम की तरफ से व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी."
दिव्यांग दिखांगे हुनर: आम आदमी दिव्यांगों को तरस की निगाह से देखता है, लेकिन इनमें गजब की खुद्दारी होती है. यह अपने बल पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं, सामान्य कामकाज तक तो सब कुछ ठीक है, लेकिन क्रिकेट जैसे खेल को पूरी तल्लीनता और कुशलता से खेल कर दिव्यांग यह साबित कर रहे हैं कि वह किसी से कम नहीं हैं. मैदान में क्रिकेट टीम के 22 खिलाड़ी ही खेलेंगे, लेकिन समाज में हजारों की तादाद में जो दिव्यांग हैं उन्हें इस खेल प्रतियोगिता से बल मिलेगा. उनके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा होगा जो उनके जीवन को आसान बनाएगा.