ETV Bharat / state

सात कसमों पर प्यार पड़ा भारी, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के हत्या की खौफनाक साजिश - जबलपुर में युवक की हत्या

Jabalpur Murder Case: संस्कारधानी जबलपुर से पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की साजिश रची.

Crime News
क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 5:37 PM IST

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इस दिल दहलाने वाली घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित किया है. पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची थी. पुलिस ने साजिश को रचने वाली पत्नी- प्रेमी और हत्या में शामिल अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेसवार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

रिश्तों को किया कलंकित: मंडप के नीचे सात फेरे और साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बरगी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां 24 नवंबर को मंगेली मानेगांव जाने वाली नहर के सड़क के किनारे बरगी पुलिस को एक खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त बरेला के हिनोतिया गांव के रहने वाले 40 वर्षीय प्रेम सिंह मरावी के रूप में हुई थी. जहां पुलिस ने जांच करते हुए सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

मतृक की पत्नी से थे अवैध संबंध: पुलिस को पता चला कि प्रेम सिंह ने आखिरी बार पाटन के थाना गांव निवासी विकास पटेल से बात की थी. जब विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया. 'विकास ने बताया की प्रहलाद पटेल के कहने पर विष्णु पटेल के साथ मिलकर प्रेम सिंह की हत्या की थी. आरोपी ने बताया कि प्रहलाद पटेल रिश्ते में उसका मामा लगता है. प्रहलाद और मृतक प्रेम सिंह बरेला में पास स्थित खेत में काम करते हैं. इसी दौरान प्रहलाद के प्रेम सिंह की पत्नी से अवैध संबंध स्थापित हो गए.

Jabalpur Murder Case
पुलिस ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

पहले रॉड फिर पत्थर पटक कर की हत्या: प्रेम सिंह को रास्ते से हटाने के लिए प्रहलाद ने 50 हजार रुपए में उसकी सुपारी दी थी. जिसमें एडवांस के रूप में 8 हजार रुपए भी दिए थे. इसके बाद विकास और उसके साथियों ने फोन करके प्रेम सिंह को बुलाया, फिर बरगी के पास मंगेली नहर किनारे साथ में बैठकर शराब पी. इसके बाद जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया, लेकिन जब वह हिलने डुलने लगा तो सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी.

यहां पढ़ें...

आरोपियों को भेजा जेल: वहीं पूरे मामले में एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक 'प्रेम सिंह मरावी की पत्थर पटक कर हत्या करने और हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हत्या में उपयोग होने वाला रॉड और गाड़ी को जब्त करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.'

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इस दिल दहलाने वाली घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित किया है. पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची थी. पुलिस ने साजिश को रचने वाली पत्नी- प्रेमी और हत्या में शामिल अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेसवार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

रिश्तों को किया कलंकित: मंडप के नीचे सात फेरे और साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बरगी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां 24 नवंबर को मंगेली मानेगांव जाने वाली नहर के सड़क के किनारे बरगी पुलिस को एक खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त बरेला के हिनोतिया गांव के रहने वाले 40 वर्षीय प्रेम सिंह मरावी के रूप में हुई थी. जहां पुलिस ने जांच करते हुए सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

मतृक की पत्नी से थे अवैध संबंध: पुलिस को पता चला कि प्रेम सिंह ने आखिरी बार पाटन के थाना गांव निवासी विकास पटेल से बात की थी. जब विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया. 'विकास ने बताया की प्रहलाद पटेल के कहने पर विष्णु पटेल के साथ मिलकर प्रेम सिंह की हत्या की थी. आरोपी ने बताया कि प्रहलाद पटेल रिश्ते में उसका मामा लगता है. प्रहलाद और मृतक प्रेम सिंह बरेला में पास स्थित खेत में काम करते हैं. इसी दौरान प्रहलाद के प्रेम सिंह की पत्नी से अवैध संबंध स्थापित हो गए.

Jabalpur Murder Case
पुलिस ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

पहले रॉड फिर पत्थर पटक कर की हत्या: प्रेम सिंह को रास्ते से हटाने के लिए प्रहलाद ने 50 हजार रुपए में उसकी सुपारी दी थी. जिसमें एडवांस के रूप में 8 हजार रुपए भी दिए थे. इसके बाद विकास और उसके साथियों ने फोन करके प्रेम सिंह को बुलाया, फिर बरगी के पास मंगेली नहर किनारे साथ में बैठकर शराब पी. इसके बाद जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया, लेकिन जब वह हिलने डुलने लगा तो सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी.

यहां पढ़ें...

आरोपियों को भेजा जेल: वहीं पूरे मामले में एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक 'प्रेम सिंह मरावी की पत्थर पटक कर हत्या करने और हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हत्या में उपयोग होने वाला रॉड और गाड़ी को जब्त करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.'

Last Updated : Nov 27, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.