ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : कांग्रेस के वचन पत्र को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया झूठ और लालच का पुलिंदा - वचन पत्र पर प्रहलाद पटेल का निशाना

केंद्रीय राज्यमंत्री व बीजेपी नेता प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों को पैसा देने की बात कही है. प्रहलाद पटेल का कहना है कि यह लालच के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश है.

Union Minister of State Prahlad Patel
कांग्रेस के वचन पत्र को प्रहलाद पटेल ने बताया झूठ और लालच का पुलिंदा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 4:28 PM IST

कांग्रेस के वचन पत्र को प्रहलाद पटेल ने बताया झूठ और लालच का पुलिंदा

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के वचन पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस हमेशा ही झूठ और लालच की राजनीति करती रही है. इस वचन पत्र के जरिए यह बात स्पष्ट हो गई है कांग्रेस अपनी योजनाओं के जरिए लालच देकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. प्रहलाद पटेल का कहना है कि जनता कांग्रेस को समझ चुकी है. इसलिए उनके जाल में नहीं फंसेगी. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को ही आशीर्वाद देगी.

कांग्रेस का थका हुआ नेतृत्व : प्रहलाद पटेल का कहना है कि भारत अपने अमृत काल में विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी ही देश का विकास कर सकती है. इस बात को जनता जानती है. प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व को थका हुआ कहा. ये दोनों ही नेता थक गए हैं और थके हुए नेतृत्व से मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव लड़वा रही है. इसलिए इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे. बता दें कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपने वचन पत्र में किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा की है. पिछली बार इसी योजना के जरिए कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली थी. इस बार कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में 100 वचन भी दिए हैं. इसमें महिलाओं को ₹1500 और 65 साल से ऊपर के मजदूरों को सम्मान निधि देने की बात कही गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी की वित्तीय स्थिति खराब : कांग्रेस के वचनपत्र में स्कूली बच्चों को भी पैसा देने की बात कही गई है. इस तरीके से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत पैसा देने की बात कही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की वित्तीय स्थिति पहले ही बहुत खराब चल रही है. ऐसे में शिवराज सरकार को मौजूदा योजनाओं को चलाए रखने के लिए ही कर्ज लेना पड़ रहा है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने जिस तरह की पैसा बांटने की स्कीमों की घोषणा की है उनका अक्षरशः पालन कर दिया जाए तो वित्तीय स्थिति कहां पहुंचेगी, ये विचारणीय मुद्दा है.

कांग्रेस के वचन पत्र को प्रहलाद पटेल ने बताया झूठ और लालच का पुलिंदा

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के वचन पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस हमेशा ही झूठ और लालच की राजनीति करती रही है. इस वचन पत्र के जरिए यह बात स्पष्ट हो गई है कांग्रेस अपनी योजनाओं के जरिए लालच देकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. प्रहलाद पटेल का कहना है कि जनता कांग्रेस को समझ चुकी है. इसलिए उनके जाल में नहीं फंसेगी. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को ही आशीर्वाद देगी.

कांग्रेस का थका हुआ नेतृत्व : प्रहलाद पटेल का कहना है कि भारत अपने अमृत काल में विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी ही देश का विकास कर सकती है. इस बात को जनता जानती है. प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व को थका हुआ कहा. ये दोनों ही नेता थक गए हैं और थके हुए नेतृत्व से मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव लड़वा रही है. इसलिए इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे. बता दें कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपने वचन पत्र में किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा की है. पिछली बार इसी योजना के जरिए कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली थी. इस बार कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में 100 वचन भी दिए हैं. इसमें महिलाओं को ₹1500 और 65 साल से ऊपर के मजदूरों को सम्मान निधि देने की बात कही गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी की वित्तीय स्थिति खराब : कांग्रेस के वचनपत्र में स्कूली बच्चों को भी पैसा देने की बात कही गई है. इस तरीके से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत पैसा देने की बात कही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की वित्तीय स्थिति पहले ही बहुत खराब चल रही है. ऐसे में शिवराज सरकार को मौजूदा योजनाओं को चलाए रखने के लिए ही कर्ज लेना पड़ रहा है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने जिस तरह की पैसा बांटने की स्कीमों की घोषणा की है उनका अक्षरशः पालन कर दिया जाए तो वित्तीय स्थिति कहां पहुंचेगी, ये विचारणीय मुद्दा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.