जबलपुर। आज जबलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा है, वह यहां पर तीन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. यहीं दो विधानसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी रोड शो करेंगे और एक विधानसभा क्षेत्र में वे प्रचार रथ से ही एक भाषण को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के जबलपुर आने के बाद कांग्रेसियों में जान आ जाएगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता यहां प्रचार करके चले गए हैं और कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई स्टार प्रचारक नहीं आया था.
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव प्रचार लगभग अंतिम दौर की ओर पहुंच रहा है, इसलिए दोनों ही पार्टियों के नेता अपने सबसे बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में प्रचार के लिए उतार रहे हैं. इस समय मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी प्रचार कर रही हैं. फिलहाल अब आज जबलपुर में इसी क्रम में राहुल गांधी प्रचार करने आ रहे हैं.
जबलपुर पश्चिम विधानसभा: जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में राहुल गांधी 3:00 बजे पहुंचेंगे, यहां पर वे पंडा की मडिया से रोड शो शुरू करेंगे, जो लेबर चौक तक आएगा. पश्चिम विधानसभा के साथ ही इसमें कुछ हिस्सा उत्तर मध्य विधानसभा का भी शामिल है. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद राकेश सिंह और कांग्रेस की ओर से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट चुनाव मैदान में है और यहां पर दोनों के बीच में कांटे की टक्कर है.
जबलपुर पूर्व विधानसभा: 4:30 पर राहुल गांधी जबलपुर के कांच घर चौक पहुंचेंगे, जो जबलपुर की पूर्व विधानसभा का हिस्सा है और यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबलपुर की पूर्व विधानसभा में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी पूर्व मंत्री अंचल सोनकर और कांग्रेस से पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के बीच है, यहां पर भी इन दोनों नेताओं के बीच में कांटे की टक्कर है और अभी भी किसी का पडला भारी नहीं है.
महाकौशल क्षेत्र पर राहुल की नजर: राहुल गांधी जिन दो विधानसभा सीटों पर प्रचार करने जा रहे हैं, वे दोनों ही विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के लिए अपेक्षाकृत मजबूत माने जा रहे हैं. जबकि जबलपुर के दो अन्य विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति कुछ ठीक नहीं है, इस विषय पर बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा का कहना है कि "मेरे लिए राहुल गांधी सर्वोच्च नेता हैं और वह यदि जबलपुर की किसी एक विधानसभा में भी आते हैं तो इसका असर जबलपुर के पूरे राजनीतिक माहौल पर पड़ता है. राहुल गांधी का कार्यक्रम लगभग 6:00 बजे खत्म हो जाएगा और राहुल गांधी रात्रि विश्राम भी जबलपुर में ही कर रहे हैं, ऐसी संभावना है कि यहां राहुल गांधी पूरे महाकौशल क्षेत्र के चुनावी परिदृश्य का जायजा लेंगे. महाकौशल की 38 सीटों पर कांग्रेस की नजर है, इसलिए प्रियंका गांधी बीते दिनों मंडला आई थी मल्लिकार्जुन खड़के डिंडोरी गए थे और अब राहुल गांधी जबलपुर आ रहे हैं."