ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: मंत्री अरविंद भदौरिया का विपक्ष पर निशाना, प्रियंका गांधी और केजरीवाल को बताया शिकारी

एमपी के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया आज जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रियंका गांधी और केजरीवाल के दौरे पर प्रभावहीन बताया तो वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.

MP Assembly Election 2023
प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 5:02 PM IST

मंत्री अरविंद भदौरिया का विपक्ष पर निशाना

जबलपुर। शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया निजी काम से जबलपुर पहुंचे. सहकारिता मंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया. मंत्री भदौरिया ने कहा कि बीते चुनाव में विंध्य में 25 सीटें जीत के आए थे, इस बार भी मुख्यमंत्री और सभी नेताओं के निरंतर दौरे चल रहे हैं. चर्चा के दौरान मंत्री भदौरिया ने विपक्ष पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोई गंभीरता से नहीं लेता.

प्रियंका और केजरीवाल को बताया शिकारी: मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रियंका गांधी और दिल्ली सीएम केजरीवाल के एमपी दौरे को प्रभावहीन बताया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इनका दौरा शिकारी की तरह होता है. शिकारी आता है, जाल बिछाता है...लेकिन इनके जाल में नहीं फंसना है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री भी मध्यप्रदेश आए और एक गंभीर बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इस बीमारी को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. पहले की सरकारें कभी ऐसी बीमारियों को लेकर गंभीर नहीं रहीं.

कांग्रेस पर नहीं लक्ष्मी की कृपा: वहीं लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सवा करोड़ महिलाओं को पहली किश्त दी है. साथ ही इस राशि को तीन हजार रुपए तक करने का ऐलान किया है. बहनों को दी जाने वाली राशि पहले ही निर्धारित कर अलग जमा करवा दी गई है. कांग्रेस ने बेरोजगारों को 4 हजार रुपए भत्ता देने का एलान किया, लेकिन 15 महीने की सरकार में किसी को कोई भत्ता नहीं दिया. जबकि भाजपा सरकार बेरोजगारों को सीखो कमाओ योजना के तहत ट्रेनिंग भी देगी, पैसा भी देगी और फिर रोजगार के अवसर भी देगी. मुफ्त की रेवड़ी बांटने का काम नहीं है. जहां तक राशि की बात है तो कांग्रेस पर लक्ष्मी की कृपा नहीं रही है, कांग्रेस में लुटेरे लोग हैं, उमंग सिंघार ने खुद उनके नेता दिग्विजय सिंह पर ट्रांसफर उद्योग चलाने के आरोप लगाए थे.

यहां पढ़ें...

देश में यूसीसी लागू होना चाहिए: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भदौरिया ने कहा कि यह होना चाहिए. एक देश, एक विधान, एक संविधान और एक कानून होना चाहिए. दुनिया के किसी भी देश में तीन-चार कानून नहीं हैं. कांग्रेस द्वारा करवाए गए सर्वे को लेकर भदौरिया ने कहा कि लोगों को डायवर्ट करने के लिए कांग्रेस फ्रॉड सर्वे करवाती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जीतकर आएंगे. कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में अहंकार की पराकाष्ठा देखी है. जीतू पटवारी द्वारा भाजपा नेताओं के संपर्क में रहने के दावे पर भदौरिया ने कहा कि जीतू पटवारी के दावों में दम नहीं है. चर्चा के दौरान मंत्री भदौरिया ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए किसान कर्जमफी के दावों को खोखला बताया और कहा कि उन्होंने सहकारी समितियों को 5600 करोड़ रुपए के घाटे में ला दिया. हजारों किसान डिफाल्टर हो गए. बीजेपी सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले हैं और शून्य प्रतिशत ब्याज पर खाद बीज की व्यवस्था कर रही है. हाल ही में सब्जियों खासकर टमाटर के महंगे होने पर भी उन्होंने कहा कि बारिश में अक्सर टमाटर महंगा हो जाता है, धीरे धीरे सबके दाम सामान्य हो जायेंगे.

मंत्री अरविंद भदौरिया का विपक्ष पर निशाना

जबलपुर। शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया निजी काम से जबलपुर पहुंचे. सहकारिता मंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया. मंत्री भदौरिया ने कहा कि बीते चुनाव में विंध्य में 25 सीटें जीत के आए थे, इस बार भी मुख्यमंत्री और सभी नेताओं के निरंतर दौरे चल रहे हैं. चर्चा के दौरान मंत्री भदौरिया ने विपक्ष पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोई गंभीरता से नहीं लेता.

प्रियंका और केजरीवाल को बताया शिकारी: मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रियंका गांधी और दिल्ली सीएम केजरीवाल के एमपी दौरे को प्रभावहीन बताया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इनका दौरा शिकारी की तरह होता है. शिकारी आता है, जाल बिछाता है...लेकिन इनके जाल में नहीं फंसना है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री भी मध्यप्रदेश आए और एक गंभीर बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इस बीमारी को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. पहले की सरकारें कभी ऐसी बीमारियों को लेकर गंभीर नहीं रहीं.

कांग्रेस पर नहीं लक्ष्मी की कृपा: वहीं लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सवा करोड़ महिलाओं को पहली किश्त दी है. साथ ही इस राशि को तीन हजार रुपए तक करने का ऐलान किया है. बहनों को दी जाने वाली राशि पहले ही निर्धारित कर अलग जमा करवा दी गई है. कांग्रेस ने बेरोजगारों को 4 हजार रुपए भत्ता देने का एलान किया, लेकिन 15 महीने की सरकार में किसी को कोई भत्ता नहीं दिया. जबकि भाजपा सरकार बेरोजगारों को सीखो कमाओ योजना के तहत ट्रेनिंग भी देगी, पैसा भी देगी और फिर रोजगार के अवसर भी देगी. मुफ्त की रेवड़ी बांटने का काम नहीं है. जहां तक राशि की बात है तो कांग्रेस पर लक्ष्मी की कृपा नहीं रही है, कांग्रेस में लुटेरे लोग हैं, उमंग सिंघार ने खुद उनके नेता दिग्विजय सिंह पर ट्रांसफर उद्योग चलाने के आरोप लगाए थे.

यहां पढ़ें...

देश में यूसीसी लागू होना चाहिए: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भदौरिया ने कहा कि यह होना चाहिए. एक देश, एक विधान, एक संविधान और एक कानून होना चाहिए. दुनिया के किसी भी देश में तीन-चार कानून नहीं हैं. कांग्रेस द्वारा करवाए गए सर्वे को लेकर भदौरिया ने कहा कि लोगों को डायवर्ट करने के लिए कांग्रेस फ्रॉड सर्वे करवाती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जीतकर आएंगे. कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में अहंकार की पराकाष्ठा देखी है. जीतू पटवारी द्वारा भाजपा नेताओं के संपर्क में रहने के दावे पर भदौरिया ने कहा कि जीतू पटवारी के दावों में दम नहीं है. चर्चा के दौरान मंत्री भदौरिया ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए किसान कर्जमफी के दावों को खोखला बताया और कहा कि उन्होंने सहकारी समितियों को 5600 करोड़ रुपए के घाटे में ला दिया. हजारों किसान डिफाल्टर हो गए. बीजेपी सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले हैं और शून्य प्रतिशत ब्याज पर खाद बीज की व्यवस्था कर रही है. हाल ही में सब्जियों खासकर टमाटर के महंगे होने पर भी उन्होंने कहा कि बारिश में अक्सर टमाटर महंगा हो जाता है, धीरे धीरे सबके दाम सामान्य हो जायेंगे.

Last Updated : Jul 4, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.