जबलपुर। हर साल की तरह इस साल भी जबलपुर के बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. कोरोना गाइड लाइन की वजह से भक्तों की मंदिर में एंट्री बैन है लेकिन माता के दरबार को हर साल की तरह भव्य तरीके से सजाया गया है. हर बार की तरह नवरात्रि के 9 दिन यहां अखंड ज्योति जलती है. इस बार भी मंदिर में एक हजार से ज्यादा अखंड ज्योति जल रही है. कोरोना की वजह से इस बार फोन पर ही लोगों ने मंदिर के पुजारी को अपनी तरफ से ज्योति जलाने को कहा था. लोगों के कहे अनुसार हर व्यक्ति के नाम पर मंदिर में ज्योति जलाई गई है.
एक हजार से ज्यादा अखंड ज्योति
मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की वजह से लोग मंदिर नहीं आ सकते हैं, इसलिए लोगों ने फोन पर ही अपनी तरफ से ज्योति जलाने की अपील की थी. करीब 1 हजार से ज्यादा भक्तों के नाम पर यहां अखंड ज्योति जलाई गई है. 9 दिनों तक इस अखंड ज्योति को बुझने नहीं दिया जाएगा. जबलपुर के बगलामुखी मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक जिसके नाम की अखंड ज्योति जलती है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
भोपाल: तलैया स्थित काली मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, दूर-दूर से आते हैं भक्त
अखंड ज्योति जलाना एक साधना
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि अखंड ज्योति जलाए रखना एक कठिन काम है. 1000 से ज्यादा कलश में ज्योति जलती है और 24 घंटे हर कलश पर नजर रखना पड़ती है. ज्योति की लौ को बनाए रखने के लिए सभी दीपकों में लगातार तेल डालते रहना पड़ता है. ये कठिन साधना मंदिर में रहकर कर्मकांड की शिक्षा लेने वाले छात्र करते हैं.