जबलपुर। जिले में गुरुवार को बादल जमकर बरसे, ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए यह बारिश किसी आफत से कम नहीं रही. किसानों के खलिहान में रखी मूंग और उड़द की फसल पानी गिरने से बर्बाद हो गई. किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि बारिश ने सब बर्बाद कर दिया. बता दें कि बारिश आफत लेकर आई है और इसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.
खरीदी केंद्रों में खरीदी नहीं होने से खेत में पड़ी है फसल
वहीं खरीदी केंद्रों पर अब तक खरीदी न हो सकने की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है. ऐसे कई किसान हैं जिनके खेतों में फसल कटकर रखी हुई है. लेकिन पानी अचानक गिरने की वजह से फसल भीग गई. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों की तो सालभर की पूरी फसल खलिहान में रखी हुई थी जिसे बारिश ने चंद पलों में भिगो दिया और किसानों को बर्बाद कर दिया.अब किसान सरकार की ओर राहत की उम्मीद के साथ देख रहे हैं. उम्मीद है सरकार जल्द ही सर्वे कराकर किसानों को राहत देगी.
बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, हजारों टन अनाज बर्बाद
मूंग-उड़द की खरीदी शुरू नहीं होने से नुकसान
किसानों का कहना है कि सरकार ने अब तक खरीदी केंद्रों में मूंग-उड़द की खरीदी शुरू नहीं की है. जिसकी वजह से नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है.