जबलपुर। स्वास्थ्य कैंप में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा दिल्ली सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर जोर दिया, तन्खा का कहना है कि बड़ी बीमारियों के लिए हमारे पास पर्याप्त अस्पताल हैं, लेकिन छोटी बीमारियों के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने चाहिए. इससे आम आदमी को ज्यादा सहूलियत मिल पाएंगी.
विवेक तन्खा का कहना है कि मोहल्ले में ही इलाज हो जाने से बड़े अस्पतालों की परेशानियों से भी बचा जा सकेगा. साथ ही मोहल्ला क्लीनिक खुलने से बड़े अस्पतालों का बोझ भी कम हो जाएगा. राज्य सरकार ने संजीवनी के नाम से ये प्रयोग शुरू किया है. जबलपुर में ऐसे तीन अस्पताल खोले भी जा चुके हैं, जिनमें कई किस्म के पैथोलॉजी के टेस्ट फ्री हैं और मोहल्ले में ही लोगों को उपचार मिल रहा है.
विधायक विनय सक्सेना ने शहर में 2 दिन का स्वास्थ्य कैंप आयोजिन करवाया है. जिसमें विवेक कृष्ण तन्खा सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़े डॉक्टर मौजूद रहे.