ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Minor raped by accuse

जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र में एक शातिर युवक ने 10वीं की छात्रा का अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

jabalpur news, Minor raped by accuse, accused arrested
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:05 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र में एक शातिर युवक ने 10वीं की छात्रा का अपहरण किया. अपहरण के बाद उसे खंडहरनुमा मकान में रखकर रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. रेप के बाद आरोपी छात्रा को उसी खंडरनुमा मकान में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. कि वह 10वीं कक्षा की छात्रा है. विगत 25 फरवरी की शाम को चकरघटा मंदिर के पास ग्राउंड में खेल रही थी. तभी वहां आरोपी आया और उसे बहला-फुसलाकर बाइक से नहर के पास ले गया. वहां पहुंचकर शादी का झांसा दिया और उसे गोकुलनगरी के पास एक खंडहरनुमा मकान में ले गया. जहां जबरदस्ती उसके साथ रेप किया. इसके बाद दूसरे दिन उसे अकेला छोड़कर भाग गया. नाबालिग पीड़िता ने डर के कारण किसी से कुछ नहीं बताया था. वहीं खमरिया पुलिस आरोपी अंकित से पूछताछ कर रही है.

बहरहाल पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर घाना निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर अपहरण रेप सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर। जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र में एक शातिर युवक ने 10वीं की छात्रा का अपहरण किया. अपहरण के बाद उसे खंडहरनुमा मकान में रखकर रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. रेप के बाद आरोपी छात्रा को उसी खंडरनुमा मकान में छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. कि वह 10वीं कक्षा की छात्रा है. विगत 25 फरवरी की शाम को चकरघटा मंदिर के पास ग्राउंड में खेल रही थी. तभी वहां आरोपी आया और उसे बहला-फुसलाकर बाइक से नहर के पास ले गया. वहां पहुंचकर शादी का झांसा दिया और उसे गोकुलनगरी के पास एक खंडहरनुमा मकान में ले गया. जहां जबरदस्ती उसके साथ रेप किया. इसके बाद दूसरे दिन उसे अकेला छोड़कर भाग गया. नाबालिग पीड़िता ने डर के कारण किसी से कुछ नहीं बताया था. वहीं खमरिया पुलिस आरोपी अंकित से पूछताछ कर रही है.

बहरहाल पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर घाना निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर अपहरण रेप सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.