जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह अचानक जबलपुर पहुंचे. जहा उन्होंने नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे यहां वन्य जीवों के इलाज के लिए ऐसी व्यवस्था बने की प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी वन्यजीव फॉरेंसिक एंड हेल्थसेंटर मिसाल बने.
वन्य जीव फॉरेसिंक एंड हेल्थ सेंटर एसडब्ल्यूएफएच का मंत्री ने किया निरीक्षण
वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने वन विभाग के अधिकारी और चिकित्सकों से अपील की है कि वह लोग वन्य जीवों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए इसके लिए विश्वविद्यायल प्रबंधन को प्रयास भी करने चाहिए, वन मंत्री विजय शाह ने वेटरनरी विवि के वन्य जीव फॉरेसिंक एंड हेल्थ सेंटर एसडब्ल्यूएफएच के निरीक्षण भी किया, वन मंत्री विजय शाह बुधवार को अचानक जबलपुर पहुंचे थे, अपने प्रवास के दौरान उन्होंने वीयू जाने का मन बनाया, वे विधायक अशोक रोहाणी के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे कुलपति प्रो. एसपी तिवारी की उपस्थिति में भ्रमण के दौरान मंत्री ने सेंटर में चल रही परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा लेते हुए वैज्ञानिक गतिविधियों का निरीक्षण किया.
इस दौरान वाईल्ड लाइफ एनॉटॉमी एवं टेक्सीडर्मी म्यूजियम, वाईल्डलाईफ हैल्थ डिविजन, ऑपरेशन थियेटर, वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एवं डॉयग्नॉस्टिक डिविजन की जानकारी के साथ ही अनुसंधानिक एवं वन्यजीवों में विभिन्न प्रकार के रोग परीक्षण संबंधी जानकारी हासिल की, वन मंत्री के साथ सीसीएफ.महेला,जिला वनमण्डलाधिकारी अंजना तिर्की भी उपस्थिति रहीं.