जबलपुर। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अल्प प्रवास पर आज जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उपचुनाव को लेकर रणनीति तय की. मध्यप्रदेश की 28 सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि जनता का पूरा रुझान भारतीय जनता पार्टी के साथ है और मुझे उम्मीद है कि आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी 28 सीट जीतेगी.
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कहा, वो लगातार ग्वालियर अंचल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इस दौरान उन्हें पार्टी को लेकर जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. जनता भी चाह रही है कि शिवराज सिंह ही उनके मुख्यमंत्री रहें. उन्होंने यह भी कहा, भाजपा के प्रति सकारात्मक माहौल बना हुआ है और अभी हमारे पास के एक सप्ताह का और समय है, इस उपचुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक देगा.
गौरतलब है, मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव के परिणाम प्रदेश में सत्ता का भविष्य तय करेंगे. अपनी-अपनी जीत के लिए दोनों ही प्रमुख दल प्रदेश में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है, बहरहाल ये तो 10 नवंबर को आने वाले उपचुनाव के परिणामों में पता चलेगा.