ETV Bharat / state

हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बोले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, कहा- पहले से थी जानकारी - operation lotus

हॉर्स-ट्रेडिंग के मामले में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में पहले से जानकारी थी.

vivek tankha on horse-trading
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 1:24 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच लगातार कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक तन्खा ने कहा है कि, पार्टी को इसकी जानकारी पहले से थी.

तन्खा ने कहा कि, ऑपरेशन लोटस की पहले से ही जानकारी थी, लेकिन कांग्रेस इसे भांप नहीं पाई. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश कर रही है, ऐसे में अब कांग्रेस अपने लोगों को समझाए और जो चले गए हैं, उन्हें वापस लाए, क्योंकि कोई भी विधायक भाजपा में जाने को तैयारी नहीं है'.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

तन्खा ने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ भी हो रहा है वो असन्तोष के कारण हो रहा है, अब समय आ गया है कि, जो भी नाराज हैं उन्हें मना लें और असन्तोष दूर किया जाए. 'मिशन लोटस' को लेकर तन्खा ने कहा कि, जो कुछ हो रहा है वो राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है, पर कोई कुछ भी करे कांग्रेस की जड़ प्रदेश में बहुत मजबूत है.

वहीं हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो सामने आने पर विवेक तन्खा ने कहा कि, इसको लेकर प्रदेश सरकार को एफआईआर भी दर्ज करानी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी राज्यसभा सांसद ने कहा कि, अगर आज कमलनाथ की जगह कोई और प्रदेश अध्यक्ष होता, तो ऐसे हालात नहीं होते. इस मामले में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती है.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच लगातार कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक तन्खा ने कहा है कि, पार्टी को इसकी जानकारी पहले से थी.

तन्खा ने कहा कि, ऑपरेशन लोटस की पहले से ही जानकारी थी, लेकिन कांग्रेस इसे भांप नहीं पाई. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश कर रही है, ऐसे में अब कांग्रेस अपने लोगों को समझाए और जो चले गए हैं, उन्हें वापस लाए, क्योंकि कोई भी विधायक भाजपा में जाने को तैयारी नहीं है'.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

तन्खा ने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ भी हो रहा है वो असन्तोष के कारण हो रहा है, अब समय आ गया है कि, जो भी नाराज हैं उन्हें मना लें और असन्तोष दूर किया जाए. 'मिशन लोटस' को लेकर तन्खा ने कहा कि, जो कुछ हो रहा है वो राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है, पर कोई कुछ भी करे कांग्रेस की जड़ प्रदेश में बहुत मजबूत है.

वहीं हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो सामने आने पर विवेक तन्खा ने कहा कि, इसको लेकर प्रदेश सरकार को एफआईआर भी दर्ज करानी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी राज्यसभा सांसद ने कहा कि, अगर आज कमलनाथ की जगह कोई और प्रदेश अध्यक्ष होता, तो ऐसे हालात नहीं होते. इस मामले में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.