ETV Bharat / state

शहीद अश्विनी काछी के परिजनों ने सरकार पर साधा निशाना, वादा भूलने का लगाया आरोप

पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से एक थे जबलपुर के खुड़ावल गांव के रहने वाले अश्विनी काछी. अब शहीद के परिजनों ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए आक्रोश जाहिर किया है.

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 3:04 PM IST

Martyr Ashwini Kachhi's family expressed anger against the government
शहीद अश्विनी काछी के परिजनों ने जाहिर किया सरकार के खिलाफ गुस्सा

जबलपुर। पिछले साल आज ही के दिन पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवानों ने अपनी जान गंवाई थी. इनमें से एक शहीद जबलपुर के रहने वाले अश्विनी काछी भी थे. वे सीहोरा तहसील के खुड़ावल गांव के रहने वाले थे. जब उनकी शहादत की खबर आई, तो उनके घर पर नेताओं का तांता लग गया था. सरकार ने भी वादों की झड़ी लगा दी थी, लेकिन अब शहीद के परिजनों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

शहीद अश्विनी काछी के परिजनों ने जाहिर किया सरकार के खिलाफ गुस्सा

अश्विनी काछी के परिवार ने सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया है. उनके परिजनों का आरोप है कि पुलवामा हमले को एक साल हो गए हैं, पर अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि आखिर इस हमले के पीछे किसकी साजिश थी. उनका कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं था, बल्कि अपनों की ही साजिश थी. जिसके चलते अब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है.

परिवार का कहना है कि राज्य सरकार ने शहीद अश्विनी काछी की प्रतिमा लगाने की भी बात कही थी, लेकिन यह प्रतिमा भी उन्होंने नहीं लगवाई. जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिखी, तो परिजनों ने अपने ही पैसे से शहीद की प्रतिमा लगवाई है.

गांव के लोगों का कहना है कि शहीद अश्विनी काछी के अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गांव आए थे और कई मंत्री और विधायक भी गांव आए थे, जिन्होंने शहीदों के इस गांव में नए सैनिकों के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. इसे लेकर भी गांव वालों ने आक्रोश जाहिर किया.

जबलपुर। पिछले साल आज ही के दिन पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवानों ने अपनी जान गंवाई थी. इनमें से एक शहीद जबलपुर के रहने वाले अश्विनी काछी भी थे. वे सीहोरा तहसील के खुड़ावल गांव के रहने वाले थे. जब उनकी शहादत की खबर आई, तो उनके घर पर नेताओं का तांता लग गया था. सरकार ने भी वादों की झड़ी लगा दी थी, लेकिन अब शहीद के परिजनों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

शहीद अश्विनी काछी के परिजनों ने जाहिर किया सरकार के खिलाफ गुस्सा

अश्विनी काछी के परिवार ने सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया है. उनके परिजनों का आरोप है कि पुलवामा हमले को एक साल हो गए हैं, पर अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि आखिर इस हमले के पीछे किसकी साजिश थी. उनका कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं था, बल्कि अपनों की ही साजिश थी. जिसके चलते अब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है.

परिवार का कहना है कि राज्य सरकार ने शहीद अश्विनी काछी की प्रतिमा लगाने की भी बात कही थी, लेकिन यह प्रतिमा भी उन्होंने नहीं लगवाई. जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिखी, तो परिजनों ने अपने ही पैसे से शहीद की प्रतिमा लगवाई है.

गांव के लोगों का कहना है कि शहीद अश्विनी काछी के अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गांव आए थे और कई मंत्री और विधायक भी गांव आए थे, जिन्होंने शहीदों के इस गांव में नए सैनिकों के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. इसे लेकर भी गांव वालों ने आक्रोश जाहिर किया.

Last Updated : Feb 14, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.