जबलपुर। एमपी बीजेपी के लिए शुक्रवार को झटका देने वाला दिन रहा. मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी छोड़ दी. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इस बारे में जब वीडी शर्मा से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि कौन नारायण त्रिपाठी. वह किसी नारायण त्रिपाठी को नहीं जानते. वीडी शर्मा ने अपने इस बयान से उन नेताओं को भी चेतावनी दी है, जो चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
कौन नारायण त्रिपाठी: मैहर विधानसभा से बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़कर जीतने वाले नेता नारायण त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दिया है. इस मामले में जब मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से सवाल किया गया तो, उनका कहना था कौन नारायण त्रिपाठी वे किसी नारायण त्रिपाठी को नहीं जानते. दरअसल वीडी शर्मा यह जताने की कोशिश कर रहे थे कि पार्टी में जो पार्टी लाइन पर काम नहीं करेगा, उसे जवाब दिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर हिंदुत्व: वीडी शर्मा के बयान से समझा जा सकता है बीजेपी एक बार फिर अपने विकास के कामों को मुद्दा बनाने की बजाय चुनाव में धर्म को मुद्दा बनाना चाहती है. इसीलिए बार-बार भारतीय जनता पार्टी पीएफआई का सवाल उठा रही है. वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर सनातन का अपमान नहीं चलेगा. यह सनातन की भूमि है, जबकि इस विषय में किसी ने उनसे कुछ नहीं पूछा था.
प्रियंका गांधी की घोषणा पर क्या बोले वीडी शर्मा: मंडला की सभा में प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि अब मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा पाने वाले एक करोड़ बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष इस बात को मानने को ही तैयार नहीं है कि कांग्रेस अपनी कोई घोषणा पूरी करती है, उल्टा उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही थी, उसका क्या हुआ. कांग्रेस की वजह से लाखों किसान डिफाल्टर हो गए, उनकी कर्ज माफी नहीं हो पाई. इसके साथ ही वीडी शर्मा ने एक बार फिर कमलनाथ के दिल्ली में बंगले पर मिले पैसों का जवाब मांगा. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सूची आ जाने दीजिए, उसके बाद कांग्रेस के संगठन की पोल भी खुल जाएगी. सूची आने के बाद कांग्रेसियों के बीच में झगड़ा होंगे और वह पार्टी छोड़कर भी जाएंगे.