जबलपुर। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के नए मामलों की वजह से जबलपुर में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया हैं. कलेक्टर भरत यादव का कहना कि केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में ही पास जारी किए जाएंगे. बाकी लोगों को आने जाने की छूट नहीं दी जाएगी. बुनियादी जरूरतों से जुड़े मालवाहक वाहनों को आवाजाही के लिए पूरी छूट दी गई है, हालांकि इन्हें भी सरकार के ऐप के जरिए पास लेना होगा.
कलेक्टर का कहना है कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में चहलकदमी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों के ऊपर ऐप और ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किए हैं . इसके साथ ही मंडी के अधिकारियों और व्यापारियों से मिलकर रणनीति बनाई है कि मंडी की बजाय ठेले वालों को सब्जी मिले, ताकि वह गली मोहल्ले तक सब्जी पहुंचा सकें. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लोग बैंकों में भीड़ लगा रहे हैं मंगलवार से बैंकों में भी पुलिस और कोरोना फाइटर तैनात किए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने जबलपुर के सर्राफा इलाके का दौरा किया. यहीं पर रविवार को एक नया मरीज मिला था, जिसकी अब तक हिस्ट्री नहीं मिल पाई है कि इसे कोरोना किस वजह से हुआ हैं. इन्हीं 2 नए मामलों को देखकर जबलपुर में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है.