जबलपुर। जिले के नया गांव में बीते 1 सप्ताह से तेंदुए की दहशत बनी हुई है. आलम ये है कि शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में तेंदुए के डर से छुप जाते हैं. वहीं वन विभाग की टीम ने भी नया गांव के आसपास अपने लोग तैनात कर दिए हैं, हालांकि अभी तक नयागांव और उसके आसपास तेंदुए के पग मार्क नहीं मिले हैं, फिर भी स्थानीय लोगों की शिकायतों के चलते वन विभाग की एक टीम 24 घंटे नयागांव के पास तैनात रहती है.
नया गांव का जलपरी इलाका आमतौर पर लोगों के घूमने के लिए बना हुआ है. लेकिन इन दिनों तेंदुए के डर से इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बहुत कम हो गई है. शाम होते ही नयागांव की सड़कें पूरी तरह से सुनसान हो जाती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेंदुए के खौफ से अब यहां आने में लोगों को डर लगता है, क्योंकि नयागांव के आसपास जंगल भी फैला है, जिसके चलते लोगों ने आशंका जताई है कि इस जंगल में तेंदुआ है. जिसे बहुत से लोगों ने देखा भी है.