ETV Bharat / state

पुष्पा फिल्म के तर्ज पर शराब की तस्करी, गाड़ी में तहखाना बनाकर कर रहे थे स्मगलिंग

जबलपुर में शुक्रवार को पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर पुष्पा फिल्म की तर्ज पर गाड़ी में तहखाना बनाकर अवैध शराब छिपाकर ले जा रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो गाड़ियों से 36 पेटी शराब बरामद की है.

liquor smuggling jabalpur
जबलपुर में अवैध शराब
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:41 PM IST

जबलपुर। पुष्पा फिल्म में जिस तरह टैंकर में तहखाना बनाकर लाल चंदन की तस्करी की जा रही थी. उसी तर्ज पर शराब माफिया लोडिंग वाहनों में भी तहखाना बनाकर शराब तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला बरगी थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां दो लोडिंग वाहनों में तहखाना बनाकर लगभग 38 पेटी अंग्रेजी शराब जबलपुर लाई जा रही थी. (illegal liquor in jabalpur)

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र की ओर से आने वाली दो लोडिंग गाड़ियों में अवैध रूप से छिपाकर शराब लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने गजना नाला के पास वाहन चेकिंग लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू की. इसी दौरान दो टाटा की गाड़ियों को रोका गया. जब इनकी तलाशी ली गई, तो दोनों वाहन खाली मिले. पुलिस को शराब नहीं मिली. (liquor smuggling in jabalpur)

गाड़ी के स्ट्रक्चर में दिखा बदलाव
जांच के दौरान लोडिंग वाहन के स्ट्रक्चर में पुलिस को बदलाव नजर आया. इसके बाद ड्राइवर की तरह बनाए चैम्बर का पल्ला हटाकर देखा गया, तो वहां शराब की पेटी रखी थी. इसी तरह दोनों लोडिंग वाहनों के बेसमेंट में भी डबल लेयर्ड बेस बनाया गया था. इनमें शराब की बोतलों को छिपा कर रखा गया था. पुलिस चेकिंग के दौरान एक गाड़ी का ड्राइवर अंकित कुशवाहा भागने में सफल हो गया. वहीं दूसरी गाड़ी का ड्राइवर उमेश कहार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. (jabalpur police arrested smuggler)

एमपी में शादियों में फिर होगी धूमधाम, मेहमानों की संख्या पर लगा बैन हटा, आदेश बसंत पंचमी से लागू

पुलिस ने दोनों लोडिंग वाहनों से लगभग 36 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 61 हजार रुपये बताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस अब शराब को भेजने वाले की तलाश कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि जबलपुर में यह शराब किसके पास पहुंचाई जा रही थी.

रीतेश पांडे, टीआई, बरगी

जबलपुर। पुष्पा फिल्म में जिस तरह टैंकर में तहखाना बनाकर लाल चंदन की तस्करी की जा रही थी. उसी तर्ज पर शराब माफिया लोडिंग वाहनों में भी तहखाना बनाकर शराब तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला बरगी थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां दो लोडिंग वाहनों में तहखाना बनाकर लगभग 38 पेटी अंग्रेजी शराब जबलपुर लाई जा रही थी. (illegal liquor in jabalpur)

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र की ओर से आने वाली दो लोडिंग गाड़ियों में अवैध रूप से छिपाकर शराब लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने गजना नाला के पास वाहन चेकिंग लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू की. इसी दौरान दो टाटा की गाड़ियों को रोका गया. जब इनकी तलाशी ली गई, तो दोनों वाहन खाली मिले. पुलिस को शराब नहीं मिली. (liquor smuggling in jabalpur)

गाड़ी के स्ट्रक्चर में दिखा बदलाव
जांच के दौरान लोडिंग वाहन के स्ट्रक्चर में पुलिस को बदलाव नजर आया. इसके बाद ड्राइवर की तरह बनाए चैम्बर का पल्ला हटाकर देखा गया, तो वहां शराब की पेटी रखी थी. इसी तरह दोनों लोडिंग वाहनों के बेसमेंट में भी डबल लेयर्ड बेस बनाया गया था. इनमें शराब की बोतलों को छिपा कर रखा गया था. पुलिस चेकिंग के दौरान एक गाड़ी का ड्राइवर अंकित कुशवाहा भागने में सफल हो गया. वहीं दूसरी गाड़ी का ड्राइवर उमेश कहार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. (jabalpur police arrested smuggler)

एमपी में शादियों में फिर होगी धूमधाम, मेहमानों की संख्या पर लगा बैन हटा, आदेश बसंत पंचमी से लागू

पुलिस ने दोनों लोडिंग वाहनों से लगभग 36 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 61 हजार रुपये बताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस अब शराब को भेजने वाले की तलाश कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि जबलपुर में यह शराब किसके पास पहुंचाई जा रही थी.

रीतेश पांडे, टीआई, बरगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.