जबलपुर। पिछले तीन महीने से नया गांव के क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ अपने कुछ बच्चों के साथ विचरण कर रही है. वन विभाग ने मादा तेंदूए का रेस्क्यू करने के लिए कोशिश की थी, लेकिन वन विभाग पूरी तरह से असफल रहा था. वहीं इसी बीच एक बार फिर रिहायशी इलाके में ही तेंदुए की सुगबुगाहट से हड़कंप मच गया है. इस बार तेंदुए ने वीआईपी सर्किट हाउस और वेटनरी कॉलेज को अपना अड्डा बनाया है.
वन विभाग को अभी नहीं मिला तेंदुआ
वन विभाग को जैसी ही सूचना मिली थी कि सर्किट हाउस के आसपास तेंदुए देखा गया है वैसे ही वन विभाग का अमला पुलिस के साथ तेंदुए को तलाश करने में जुट गया. तेंदुआ पकड़ने के लिए सर्किट हाउस और वेटनरी कॉलेज के पास पिंजरा भी लगाया गया है. लेकिन अभी तक टीम द्वारा तेंदुआ को नहीं देखा गया है.
बड़वानी: सेंधवा इलाके से खत्म हुआ तेंदुआ आतंक, रहवासियों ने ली राहत की सांस
लगातार तेंदुए की तलाश जारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी अंजना सुचिता तुर्की ने बताया कि आज सुबह से लगातार तेंदुए को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग ऐसा अनुमान लगा रहा है कि तेंदुआ वापस जंगल की ओर चला गया है. हालांकि तेंदुए को लेकर वन विभाग की टीम किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है.
दहशत में आसपास के लोग
वन विभाग अब तेंदुए को ट्रेस करने के लिए सर्किट हाउस और वेटनरी कॉलेज के आसपास कैमरा ट्रैपिंग करेगा. इसके साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी वन विभाग लेगा. गौरतलब है कि हाल ही के कुछ महीनों में देखा गया है कि जंगल में रहने वाले तेंदुए ने रिहायशी इलाके को अपना रहवासी क्षेत्र बना लिया है. इसकी एक वजह है कि लगातार जंगल घटते जा रहे हैं. फिलहाल वन विभाग पुलिस के साथ तेंदुए को तलाश करने के काम में जुटा हुआ है.