जबलपुर। जिले में अभी भी कोरोना वायरस कई इलाकों में सक्रिय है. जबलपुर में मंगलवार को 4 नए मरीज मिले हैं, ये सर्वोदय बस्ती और मिलोनीगंज के हैं. हनुमान ताल इलाके से अभी भी कोरोना वायरस प्रभावित मरीज मिल रहे हैं. मतलब इन इलाकों में सरकार और प्रशासन की नजर से बचे हुए कुछ संक्रमित मरीज घूम रहे हैं, हालांकि ये इलाके प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाकर रखे हुए हैं लेकिन पर वायरस अभी भी सक्रिय है.
कोरोना वायरस के ताजे आंकड़े
- अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या- 137
- अभी भी अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीज- 87
- अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे मरीज- 43
- कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या- 7
- इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोग- 450
- होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोग लगभग- 12 हजार 500
- जबलपुर में कंटेनमेंट एरिया की संख्या- 12
ऐसा नहीं है कि कोरोना वायरस की वजह से जबलपुर में लोग ठीक नहीं हो रहे हैं बल्कि अब तक 43 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और आज भी बड़ी तादाद में फिर लोगों को छुट्टी दी जाएगी.
जबलपुर में कोरोना वायरस की वजह से केवल उन लोगों की मृत्यु हुई है, जो अस्पताल देर से पहुंचे. सही समय पर अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को डॉक्टरों ने बचा लिया लेकिन अभी भी लोग बीमारी को छुपा रहे हैं इसलिए मामला गंभीर है.