ETV Bharat / state

वर्चस्व की लड़ाईः देर रात रेत माफियाओं ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो घायल - जबलपुर रेत टेंडर

30 सितंबर को रेत के टेंडर (Sand Tender) समाप्त हो रहे हैं. ऐसे में रेत माफिया आगामी टेंडर के लिए अपना वर्चस्व कायम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. बुधवार देर रात माफियाओं (Sand Mafia) में जमकर भिड़ंत हुई. दोनों तरफ से गोलियां भीं चलीं. घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस दौरान दो लोग घायल हो गए.

FIRING
फायिरंग
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 7:30 AM IST

जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर देर रेत माफियाओं (Sand Mafia) में जमकर भिड़ंत हुई. दोनों तरफ से गोलियां भीं चलीं. घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस दौरान दो लोग घायल हो गए. वहीं दो युवकों का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

FIRING
घटनास्थल से पुलिस को मिले खोखे.

30 सितंबर को खत्म हो रहे रेत के टेंडर
बता दें कि जिले में 30 सितंबर को रेत के टेंडर (Sand Tender) समाप्त हो रहे हैं. ऐसे में रेत माफिया आगामी टेंडर के लिए अपना वर्चस्व कायम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. बुधवार देर रात को भी यही हुआ. टेंडर समाप्त होने से पहले अपना दबदबा बनाने के लिए रंजीत ठाकुर और आराध्य ग्रुप में भिड़ंत हो गई. पहले रंजीत ठाकुर के लड़कों ने फायरिंग (Firing in Jabalpur) की. जवाबी कार्रवाई करते हुए आराध्य ग्रुप संजू शर्मा के कर्मचारियों ने भी फायिरंग की.

रेत माफिया काट रहे चांदी, DGP ने कहा- एकदम से खत्म नहीं होगी यह समस्या

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं दो युवक दीपक जाटव और गुड्डू चौरसिया का अपहरण कर लिया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Jabalpur Police) ने दो खोखे बरामद किये हैं. घटनास्थल से पुलिस को रेत माफियाओं की बोलेरो मिली है. पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर देर रेत माफियाओं (Sand Mafia) में जमकर भिड़ंत हुई. दोनों तरफ से गोलियां भीं चलीं. घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस दौरान दो लोग घायल हो गए. वहीं दो युवकों का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

FIRING
घटनास्थल से पुलिस को मिले खोखे.

30 सितंबर को खत्म हो रहे रेत के टेंडर
बता दें कि जिले में 30 सितंबर को रेत के टेंडर (Sand Tender) समाप्त हो रहे हैं. ऐसे में रेत माफिया आगामी टेंडर के लिए अपना वर्चस्व कायम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. बुधवार देर रात को भी यही हुआ. टेंडर समाप्त होने से पहले अपना दबदबा बनाने के लिए रंजीत ठाकुर और आराध्य ग्रुप में भिड़ंत हो गई. पहले रंजीत ठाकुर के लड़कों ने फायरिंग (Firing in Jabalpur) की. जवाबी कार्रवाई करते हुए आराध्य ग्रुप संजू शर्मा के कर्मचारियों ने भी फायिरंग की.

रेत माफिया काट रहे चांदी, DGP ने कहा- एकदम से खत्म नहीं होगी यह समस्या

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं दो युवक दीपक जाटव और गुड्डू चौरसिया का अपहरण कर लिया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Jabalpur Police) ने दो खोखे बरामद किये हैं. घटनास्थल से पुलिस को रेत माफियाओं की बोलेरो मिली है. पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.