जबलपुर। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों द्वारा पंजीयन करने की आज अंतिम तारीख है. जिसके चलते धान खरीदी केंद्रों को लेकर कलेक्टर भरत यादव ने आज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए हैं कि पंजीयन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. साथ ही किसानों को समय पर मैसेज पहुंचे और उन्हें 3 तारीख दी जाएं. जिससे कि वह अपनी सहूलियत के हिसाब से धान की तुलाई कराने खरीदी केंद्र जा सकें.
हालांकि कलेक्टर ने पंजीयन की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर उम्मीद जताई है. जिससे किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दिनों का समय मिल सकता है.कलेक्टर भरत यादव ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें की मांग की गई है की किसानों के पंजीयन की तारीख कम से कम 7 दिन और बढ़ाई जाए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा किसान अपना-अपना पंजीयन करा सकें. कलेक्टर के अनुसार अब तक तकरीबन 33 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है. आज पंजीयन का अंतिम दिन है लिहाजा माना जा रहा है कि रात तक पंजीयन आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच जाएगा.